CAA, NRC को लेकर दिल्ली के यमुनापार में दो-तीन जगह सोमवार को हिंसा हुई। नागरिकता कानून के पक्ष और विपक्ष में रहे लोगों ने मौजपुर, जाफराबाद और भजनपुरा सरीखे इलाकों में एक दूसरे पर पत्थरबाजी, जबकि सार्वजनिक संपत्तियों को भी निशाना बनाया और उनमें आगजनी की।*

*CAA, NRC को लेकर दिल्ली के यमुनापार में दो-तीन जगह सोमवार को हिंसा हुई। नागरिकता कानून के पक्ष और विपक्ष में रहे लोगों ने मौजपुर, जाफराबाद और भजनपुरा सरीखे इलाकों में एक दूसरे पर पत्थरबाजी, जबकि सार्वजनिक संपत्तियों को भी निशाना बनाया और उनमें आगजनी की।*


इस दौरान गोकुलपुरी इलाके में भी झड़प हुई। दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य जगहों पर शाहदरा के डीसीपी समेत कुल 37 पुलिसकर्मी जख्मी हुए।


लाल, राजस्थान के सीकर जिला निवासी थे। 1998 में वह दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्सटेबल भर्ती हुए थे। वह गोकुलपुरी में एसीपी पद पर कार्यरत थे, जबकि परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।


दरअसल, सीएए के समर्थन और विरोध के दौरान दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर फेंके गए। चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं उपद्रवियों ने कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। ऐहतियात के तौर पर खजूरी खास में भी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।


इसी बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी ने बताया कि दिल्ली में कानून और न्याय व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


वहीं, जीटीबी अस्पताल के अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि जाफराबाद मे हिंसा के दौरान 20 से अधिक जख्मी लोग हुए, जिनका इलाज फिलहाल Guru Teg Bahadur Hospital में हो रहा है। ये सभी कैजुअल्टी वॉर्ड में रखे गए हैं, जहां उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।


पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 120B और 34 के तहत इंद्राणी, देविका, सुनीता, पूजा, अजरा, महनुमा, शबाना, यास्मीन, सबीना, हैदर, सलाउद्दीन, अबिद, सलमान, जाहिद, मुन्ना, वसीम, गौरी, नईम, वकार, रहमान और अन्य के खिलाफ रविवार को मालवीय नगर में हुई घटना के संबंध में केस दर्ज हुआ है           capacity news


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था