*उत्तर प्रदेश: 20 दिसंबर को बिजनौर जिले में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों में से एक के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसे पास से उसकी बाईं आंख में गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद 25 वर्षीय अनस को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस समय अनस को गोली मारी गई थी उस समय वह दूध खरीदने गया हुआ था। क्या कोई नहीं जो उत्तर प्रदेश पुलिस पर केस दर्ज करवा सके?*
नजदीक से चलाई गई थी गोली: बता दें कि हिदुस्तान टाइम्स खबर की खबर के मुताबिक, अनस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी बाईं आंख में गोली लगी थी और घाव गहरा था। इससे यह पता चलता है कि अनस पर दागी गई गोली बेहद नजदीक से चलाई गई थी। बिजनौर जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि,"एक घाव बाईं आंख की पुतली पर है और यह काला है। यह केवल तभी काला होता है जब किसी नजदीकी रेंज से बंदूक की गोली चलाई जाती है।"
पुलिस ने गोली मारने की बात को खारिज किया है: गौरतलब है कि अनस के परिवार ने कई बार पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि गोलीबारी के दौरान प्रदर्शनकारियों में से एक ने उसे गोली मारी थी। हालांकि विरोध प्रदर्शन में अनस की भागीदारी अभी भी जांच के दायरे में है।
अनस के पिता पुलिस पर लगाया आरोप: अनस के पिता अरशद हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि, "अनस घटना से कुछ देर पहले ही घर आया था। उसी समय उसकी पत्नी ने उसे बच्चे के लिए दूध लाने को कहा तो वह तुरंत ही अपने चाचा के यहां से दूध लाने चला गया। 50 मीटर दूर ही गया था कि लोग चिल्लाने लगे कि एक काले कोट पहने व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी है। मैं दौड़कर घर से बाहर गया तो देखा कि वह पुलिसवालों के बीच में सड़क पर पड़ा हुआ है। मैं उसे घसीटते हुए अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी CAPACITY NEWS