*बड़ी खबर/छतरपुर--* MPEB के सहायक अभियंता रखरखाव अमर श्रीवास्तव को कार्यपालन यंत्री संजीव कुमार सोनी ने शराब के नशे में की गाली गलौच और दी जाएं से मारने की धमकी, मामले की शिकायत पहुँची सिटी कोतवाली और अमर श्रीवास्तव सहायक अभियंता ने मुख्य अभियंता सागर और अधीक्षण अभियंता छतरपुर से की शिकायत और की कार्यवाही की मांग-----
कल रात्रि में 8:00 बजे अमर श्रीवास्तव सहायक अभियंता रखरखाव को संजीव कुमार सोनी कार्यपालन यंत्री द्वारा रात्रि 8:00 बजे करीब शराब के नशे में फोन लगाकर दी जान से मारने की धमकी और की गाली गलौज संजीव सोनी द्वारा ठेकेदार से नंदन कानन कॉलोनी पन्ना रोड की लाइन को हैंडोवर लेने का दबाव अमर श्रीवास्तव पर बनाया जिस पर अमर श्रीवास्तव ने कहा कि लाइन की जांच करने के बाद ही हैंडोवर लेंगे जिस पर यह घटना घटित हुई इस संबंध की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए अमर श्रीवास्तव ने कार्यवाही की मांग की है।। capacity news