भोपाल थाना छोला मे ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज मांगने व मारपीट करने का अाराेप,
केस दर्ज
भोपाल | क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज व मारपीट करने का अाराेप लगाया। पीड़िता का कहना है की लगभग 12 महा पहले मेरी शादी सादिक अली निवासी कल्याण नगर से हुई थी इस के बाद पति सादिक जेठ समीर अली और देवर दानिश मेरी जेठानी शबनम पर मारपीट कर काम करबाते है साथ ही दहेज की भी मांग आय दिन करते है कल तो इन लोगों ने हद ही कर दी मेरे पैट मे आठ माह का बच्चा होने के वाबजूद भी मेरे साथ मारपिट की गई।जिसके बाद डायल 100 पर फोन किया तो पास के डी आई जी बगला अस्पताल मे उपचार चल रहा है।
महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज व मारपीट करने का अाराेप लगाया। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी शादी भोपाल के सादिक अली के साथ हुई थी। शादी में मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया था अाैर घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ दिन ताे सबकुछ ठीक रहा। थाेड़े दिन बाद दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। अाराेप लगाया कि पति सादिक, जेठ, जेठनी व देवर ने मारपीट की है।
भोपाल थाना छोला मे ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज मांगने व मारपीट करने का अाराेप,