.प्रसार हेतु अनुरोध सहित
ब्लड ग्रुप कैंप का आज अंतिम दिन
नेहरू चौक गंजबासौदा में चल रहे निशुल्क ब्लड ग्रुप चेक कर परिचय कार्ड बनाकर देने के मेगा कैंप का आज रविवार को रात्रि 8:00 बजे समापन हो जाएगा समाजसेवी विकास पचौरी ने बताया कि बीते रविवार से प्रारंभ हुए इस कैंप में बासौदा के निवासियों की निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच की गई एवं परिचय कार्ड बना कर दिए गए जिसकी 7 दिनों में
रक्त परीक्षण कार्ड संख्या एक लाख 71 हजार 800 पर पहुंच गई है जबकि शनिवार को बनाए गए कार्ड की संख्या 2850 रही समाजसेवी विकास पचौरी ने बताया की रविवार रात 8:00 बजे तक यह मेगा कैंप आयोजित रहेगा इसके बाद जांच किए गए ब्लड ग्रुप ओ की एक लिस्ट बनाई जाएगी जो रक्त की आवश्यकता के समय बासौदा वासियों को काम आवेगी श्री पचौरी ने अनुरोध किया है विशेष व्यक्ति आज अंतिम दिन नेहरू चौक गंजबासौदा पर सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किसी भी समय आकर अपना निशुल्क ब्लड ग्रुप परिचय कार्ड अवश्य बनवाएं capacitynewspaper@gmail.com