*भोपाल खालिक मकरानी (पत्रकार) को मकरानी समाज भोपाल का अध्यक्ष बनाए जाने पर शशक मानक संघ एवं मोहर्रम ताजिया युवा उत्सव समिति एव ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन खुर्रम साहब ने इमरान बाबा सूफी बबलू सरकार इमरान खान आप दिलशाद भाई अघ्यक्ष शशक्त मानव संध की जानिब से खालिक मकरानी को अवार्ड से नवाजा गया समाज के बुजुर्गों और नौजवानों ने इस्तकबाल किया जिसमें मकरानी यूथ फेडरेशन कि जानिब से एक शानदार कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया capacitynewspaper@gmail.com
भोपाल खालिक मकरानी (पत्रकार) को मकरानी समाज भोपाल का अध्यक्ष बनाए जाने