‘‘बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल’’
दिनांक-09.03.2020
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली के अवसर पर दिनांक-10.03.2020 को प्रातः-10ः00 बजे से हिन्दू उत्सव समिति द्वारा दयानंद चौक से चल समारोह प्रारम्भ होगा जो छोटे भैया कार्नर, घोड़ा नक्काष, कुंदन नमकीन, मंगलवारा चौराहा, थाने के सामने से जैन मंदिर होते हुए इतवारा, चिंतामन चौराहा, पीपल चौक लखेरापुरा, भवानी मंदिर, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी पहुंचकर समाप्त होगा ।
चल समारोह के दौरान आवष्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी :-
01. भोपाल टाकीज से जनकपुरी/जुमेराती एवं इमामबाड़ा चौकी की ओर वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन शाहजहांनाबाद थानें के सामने होते हुए रॉयल मार्केट से आवागमन कर सकेंगे ।
02. रॉयल मार्केट से पीरगेट की ओर आने वाला ट्रेफिक चल समारोह के भवानी चौक आने पर वाहन डायवर्ट रहेगा ।
03. बस स्टैण्ड से घोड़ा नक्कास की ओर आने वाला यातायात डायवर्ट किया जावेगा । यह ट्रेफिक हमीदिया रोड अल्पना, भारत टाकीज होते हुए तलैया थाने से आवागमन कर सकेगा ।
04. बुधवारा से इतवारा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
05. भारत टाकीज से इतवारा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
06. भारत टाकीज से छावनी की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
07. मोती मस्जिद से पीरगेट की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
08. इमामबाड़ा चौकी से सिंधी मार्केट एवं जनकपुरी की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
09. चारबत्ती चौराहा से इतवारा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध हैं कि चल समारोह के दौरान परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे एवं किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।
ट्रेफिक पुलिस, भोपाल