*शाहीन बाग पर मध्यस्थ ने दिया हलफनामा, शाहीन बाग में शांतिपूर्वक चल रहा है प्रदर्शन पुलिस ने बेवजह कर रखी है बैरिकेडिंग*
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए वार्ताकारों की एक टीम गठित की थी। अब इस टीम में शामिल पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामे में कहा गया है शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इसके साथ ही वजाहत हबीबुल्लाह ने हलफनामे में कहा है कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास के पांच पॉइंट को ब्लॉक किया हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएए का विरोध कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त किए थे। जिनमें पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह और वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शामिल थीं। इन वार्ताकारों ने कई बार प्रदर्शनकारियों से बात की capacity news