मौलाना तौकीर रजा साहब पर उत्तर प्रदेश में केस दर्ज। उन्होंने कहा था पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से 'न' और अमित शाह के नाम से 'शा' शब्द लेकर नशा शब्द गढ़ा

*मौलाना तौकीर रजा साहब पर उत्तर प्रदेश में केस दर्ज। उन्होंने कहा था पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से 'न' और अमित शाह के नाम से 'शा' शब्द लेकर नशा शब्द गढ़ा। मौलाना ने कहा कि "यह 'नशा' आसानी से उतरने वाला नहीं है। जब तक यह उतरेगा नहीं, तब तक दोनों मिलकर देश का नाश कर चुके होंगे। लेकिन दोनों का नशा एक दिन जरूर उतरेगा। हमें मिलकर उतारना है।"*


संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ संभल में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना तौकीर रज़ा साहब ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बयान दिया है। तौकीर रज़ा साहब ने पीएम मोदी और अमित शाह को 'आतंकवादी' बताया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी टिप्पणी की।


अब खबर आयी है कि पुलिस ने पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना तौकीर रज़ा साहब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौलाना तौकीर रज़ा साहब के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 305 और 153-K के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मौलान तौकीर रज़ा साहब ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से 'न' और अमित शाह के नाम से 'शा' शब्द लेकर नशा शब्द गढ़ा। मौलाना साहब ने कहा कि "यह 'नशा' आसानी से उतरने वाला नहीं है। जब तक यह उतरेगा नहीं, तब तक दोनों मिलकर देश का नाश कर चुके होंगे। लेकिन दोनों का नशा एक दिन जरूर उतरेगा। हमें मिलकर उतारना है।"


मौलाना तौकीर रज़ा साहब इससे पहले भी सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान बयानबाजी कर चुके हैं। बीते दिसंबर में बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा साहब ने एक गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा सीएए को वापस नहीं लिए जाने पर गलियों में खून बहने की बात कही थी।


*मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा था कि सबसे पहले वह गोली खाएंगे। दंगे फसाद हो जाएंगे। हिंदू मुस्लिम और दलित उनका साथ देंगे। इस मामले में भी मौलाना तौकीर रज़ा साहब के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।*


बता दें कि मौलाना तौकीर रजा साहब सुन्नी मुसलमानों की बरेलवी मसलक के धार्मिक नेता हैं। इसके साथ ही वह राजनैतिक पार्टी इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के भी संस्थापक हैं। बरेलवी मूवमेंट के संस्थापक हजरत अहमद रजा खान फाज़िले बरेलवी (आला हजरत), मौलाना तौकीर रजा खान साहब के परदादा हैं।capacitynews


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था