दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9 हुई* Delhi Maujpur-Babarpur-Jafrabad Violence Live Latest News Updates, CAA Protest Today Live News Updates:

*दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9 हुई*


Delhi Maujpur-Babarpur-Jafrabad Violence Live Latest News Updates, CAA Protest Today Live News Updates: दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, वहीं 135 लोग घायल हुए हैं। वहीं हिंसा का दौर अभी भी जारी है और हिंसा की छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। जाफराबाद के नजदीकी बाबरपुर इलाके में फायरिंग की खबर आयी है। हालांकि किसी बड़ी हिंसक घटना की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूल कॉलेज बंद हैं और लोग लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में एक महीने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल सहित कई आप नेताओं ने दिल्ली में शांति के लिए राजघाट पर जाकर प्रार्थना की।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बैठक दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर हुई। हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री की बैठक सकारात्मक थी। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए।" दिल्ली से सटे नोएडा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं गाजियाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की गई है।


भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई अन्य, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


LIVE BLOG
16:54 (IST)
25 Feb 2020
हिंसा में मारे गए हेड कॉन्सटेबल का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल रतन लाल का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। उनके पार्थिव शरीर को इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सोमवार को गोकुलपुरी इलाके में झड़प के दौरान उनकी जान चली गई थी।


16:51 (IST)
25 Feb 2020
दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई
दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम तक यह आंकड़ा 4 था, जिसके बाद कुछ घायलों की मौत के बाद यह आंकड़ा फिलहाल बढ़कर 9 हो गया है। मरने वालों में एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। 


16:34 (IST)
25 Feb 2020
घायलों का हालचाल जानने पहुंचे सीएम केजरीवाल
घायलों का हालचाल लेने पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया


ani


16:25 (IST)
25 Feb 2020
केजरीवाल बोले- दिल्ली की हिंसा को लेकर पूरा देश चिंतित है
सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजघाट जाकर दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना की। दिल्ली हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पूरा देश बीते दो दिनों से राजधानी में हो रही हिंसा को लेकर चिंतित है। लोगों की जान जा रही है और संपत्ति का नुकसान हो रहा है। यदि हिंसा बढ़ती है तो यह सभी को प्रभावित करेगी। हम सभी यहां अहिंसा के पुजारी गांधी जी की समाधि पर प्रार्थना करने आए हैं।


15:32 (IST)
25 Feb 2020
दिल्ली में ‘‘जानबूझकर’’ हिंसा की गई : किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जानबूझकर हिंसा फैलाई गई और नरेन्द्र मोदी सरकार इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की देश की यात्रा के दौरान हिंसा को लेकर चिंता जताई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के नाम पर आगजनी और दंगा ‘‘पूरी तरह गलत’’ है। रेड्डी ने कहा, ‘‘जो लोग हिंसा में शामिल थे उन्हें मैं चेतावनी देता हूं कि...नरेन्द्र मोदी सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ हमारी सरकार आवश्यक कड़ी कार्रवाई करेगी। हमारी सरकार हिंसा के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगी।’’


15:18 (IST)
25 Feb 2020
स्थानीय लोगों ने कही ये बातें
मौजपुर में इस हिंसा के साक्षी बने एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां दंगों जैसे स्थिति उन्होंने 35 साल में पहली बार देखी है। नाम उजागर न करने की शर्त पर उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ इस इलाके में हमेशा शांति रही है।’’


14:53 (IST)
25 Feb 2020
शांति समितियों की बैठक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय राजधानी में होने के कारण दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। अर्धसैनिक बल के जवानों की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मी सौहार्द बहाल करने के लिए स्थानीय शांति समितियों की मदद ले रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "असामाजिक तत्वों से मौके पर ही कड़ाई से निपटा जा रहा है।"


14:29 (IST)
25 Feb 2020
घर से निकलने में डर रहे हैं लोग
इलाके में तनाव कायम होने के चलते स्कूल बंद है और डर के कारण लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है, जिसके तहत चार या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठे होने पर रोक है।


13:57 (IST)
25 Feb 2020
संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर
पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। डीसीपी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है तथा  संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।


13:19 (IST)
25 Feb 2020
नोएडा में रेड अलर्ट जारी, गौतम बुद्ध नगर जिले और गाजियाबाद में कई जगहों पर छापेमारी
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस सघन जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से ही नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं, वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अधिकारी रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।


13:16 (IST)
25 Feb 2020
सब मिलकर शहर में शांति लाएंगे- केजरीवाल
रविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बैठक दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर हुई। हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री की बैठक सकारात्मक थी। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए।" 


13:05 (IST)
25 Feb 2020
शाह की बैठक में ये रहे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिएएक बैठक की। गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी बैठक में मौजूद थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी। 


12:51 (IST)
25 Feb 2020
दंगा नहीं, हिंसा- ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है बल्कि पुलिस के नाक के नीचे हिंसा हुई है। 


12:22 (IST)
25 Feb 2020
निशाने पर क्यों हैं कपिल मिश्रा
दरअसल मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।


12:19 (IST)
25 Feb 2020
भड़काऊ बयान देने वाले हर किसी पर हो कार्रवाई- गंभीर
हिंसा को लेकर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई अन्य, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए


12:15 (IST)
25 Feb 2020
गौतम गंभीर ने कहा- कपिल मिश्रा पर हो कार्रवाई
क्रिकेटर से राजनेता बने भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने कहा कि कपिल मिश्रा हो या कोई और, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 


12:06 (IST)
25 Feb 2020
प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा न्यायालय
उच्चतम न्यायालय दिल्ली में सीएए को लेकर हाल ही में हुई हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करने वाली पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) वजाहत हबीबुल्ला और अन्य की याचिका पर सुनवाई करने पर मंगलवार को तैयार हो गया। न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसफ की एक पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। पीठ बुधवार को इस पर सुनवाई करने को तैयार हो गया। हबीबुल्ला, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और सामाजिक कार्यकर्ता बहादूर अब्बास नकवी ने यह याचिका दायर की है।


11:46 (IST)
25 Feb 2020
deleting_message


11:46 (IST)
25 Feb 2020
दिल्ली में फिर से हिंसा
दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। इस बीच खबर ये आ रही है कि पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हिंसा हुई है। भीड़ ने पथराव किया है और बंद दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।  दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई है।


11:17 (IST)
25 Feb 2020
मौत का आंकड़ा बढ़कर सात पहुंचा
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर सात पहुंच गई है। इसमें दिल्ली पुलिस के एक कॉस्टेबल भी शामिल हैं। 


10:53 (IST)
25 Feb 2020
अमित शाह की बैठक में शामिल होंगे ये लोग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी। उग्र प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोप पंप में आग लगा दी थी।


10:26 (IST)
25 Feb 2020
टायर दुकान में आग
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई है।


10:25 (IST)
25 Feb 2020
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के पांच स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के पांच स्टेशन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बंद हैं। इन स्टेशनों को उत्तरपूर्वी दिल्ली के इलाकों में भड़की हिंसा के मद्देनजर बंद किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद हैं। ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन से आगे नहीं जाएंगी।’’ सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन रविवार को बंद किए थे लेकिन बाकी तीनों स्टेशन सोमवार को बंद किए गए। इन झड़पों में एक हेड कांस्टेबल समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।


10:17 (IST)
25 Feb 2020
अमित शाह ने बुलाई बैठक
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बने हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और सियासी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। 


09:58 (IST)
25 Feb 2020
केजरीवाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों की बुलाई आपात बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की। उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एक साथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं। दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।"


09:52 (IST)
25 Feb 2020
हिंसा में दमकल विभाग के तीन कर्मी घायल
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा में तीन दमकल कर्मी घायल हो गए। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली से करीब 45 फोन किए गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को फोन पर आगजनी की सूचना मिलने पर जब कर्मी मौके पर पहुंचे थे तो प्रदर्शकारियों ने दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया और अन्य को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि तीन दमकल कर्मी घायल हुए हैं।


09:35 (IST)
25 Feb 2020
दो घंटे इंतजार के बाद गोपाल राय की अनिल बैजल से हुई मुलाकात
उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और आप विधायक इमरान हुसैन ने शीर्ष पुलिस अधिकारी से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पर्याप्त पुलिस कर्मी तैनात करने का आश्वासन दिया। राय उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाले हुए थे। वह मांग कर रहे थे कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जिन इलाकों में हिंसा हुई वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। विशेष पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने उपराज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर आप विधायकों से मुलाकात की और उन्हें संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।


09:32 (IST)
25 Feb 2020
शाह ने दिल्ली के हालात की समीक्षा की
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात की समीक्षा की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक शाह के अहमदाबाद से लौटने के बाद सोमवार रात हुई। इस बैठक में केन्द्रीय गृह साचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक सहित कई लोग शामिल थे।


09:26 (IST)
25 Feb 2020
गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार
लाल टीशर्ट में गोली चला रहे एक प्रदर्शनकारी की तस्वीर वायरल होने के मामले में पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। पुलिस ने कहा कि उसका नाम शाहरुख है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कई प्रदर्शनकारी चेहरे को ढ़ककर हिंसा कर रहे हैं।


08:49 (IST)
25 Feb 2020
हालात तनावपूर्ण
हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर इलाके में तनाव की वजह से इन इलाकों में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। 


08:20 (IST)
25 Feb 2020
ओवैसी ने कही ये बात
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, "मैं दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करता हूं, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और नागरिकों की जान चली गई। यह देश के लिए शर्म की बात है कि जब विदेशी गणमान्य व्यक्ति यहां की यात्रा पर थे तब हिंसा भड़क उठी।"


08:11 (IST)
25 Feb 2020
सोनिया गांधी ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और धर्म के आधार पर भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रही ताकतों के बुरे इरादों को हराने की अपील करती हूं।"


07:51 (IST)
25 Feb 2020
पांच की मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई capacity news


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
*पत्रकारों के लिए क्या....?* केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए? देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??* पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके। कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।* भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है । 🙏🏻🙂🙏🏻🤷🏻‍♂✒️✒️
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप