अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान*

*अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान*


 मुम्बई।संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने आज मुम्बई में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनके निवास पर जाकर  उन्हें   मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान  - 2018 से अलंकृत किया ।वहीदा जी ने प्राप्त सम्मान के लिए मप्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश उन्हें पसंद है।
 संस्कृति विभाग मप्र शासन के निर्णायक मंडल ने वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति लिया था। उल्लेखनीय है कि वहीदा रहमान जी स्वास्थ्य ठीक न होने से बीते अक्टूबर माह में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में  शामिल न हो सकी थीं। किशोर कुमार सम्मान  श्रेष्ठ अभिनय,गायन,निर्देशन आदि के लिए क्रमवार दिया जाता है।


संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने मुम्बई में आज शाम  वहीदा रहमान  जी को उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग पंकज राग  और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपने सशक्त अभिनय से  जानी गई और छह दशक तक निरंतर कार्य करने वाली वहीदा जी को अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।आज मप्र सरकार का किशोर कुमार  सम्मान दिए जाने पर उनकी बेटी काष्वी भी काफी खुश नजर आईं। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने  वहीदा रहमान को  उनकी जन्म वर्षगांठ की बधाई भी दी.कल तीन फरवरी को वहीदा जी की जन्म वर्षगांठ थी।
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने  मुम्बई में  आज  जब बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान  दिया तब गेलेक्सी स्थित उनके निवास में उनके निकट परिजन  भी मौजूद थे।


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था