*सिरमौर को स्वच्छ वनाने सीएमओ ने चलाया विशेष अभियान, सफाई संरक्षक को प्रभार से हटाया*
सिरमौर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान मे शासन व वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन व सिरमौर नगर को साफ-सुथरा वनाने के लिए सतत स्वच्छता का विशेष अभियान प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिरमौर श्री कृपाशकर मिश्र के द्वारा चलाया जा रहा है!
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कृपाशकर मिश्र के निर्देशानुसार सफाई की व्यवस्था व निगरानी मे लापरवाही करने पर सफाई संरक्षक शिवनाथ स्वीपर को प्रभार से हटाते हुए शौचालय मे नियुक्त कर अश्वनी तिवारी दैनिक वेतनभोगी राजस्व कर्मचारी को आगामी आदेश तक के लिए पूर्व मे सौपे गए दायित्वों के साथ साथ स्वच्छता शाखा का भी प्रभार सौपे जाने का आदेश दिया है!
वही स्वच्छता मे लापरवाही पाएं जानें पर सक्त कार्य वाही के निर्देश भी दिए हैं!
नगर सिरमौर को स्वच्छ वनाने के लिए व्यापारिक संस्थानों के साथ सार्वजनिक स्थानों मे स्लोगन, वैनर के साथ समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनो के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के जागरूक करने के साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों व होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए शासकीय योजना व अभियान मे सहयोग व भागीदार वनने की अपील भी की जा रही है !
*रात्रि कालीन सफाई का विशेष अभियान*
शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे नगर परिषद सिरमौर को ओडीएफ प्लस प्लस वनाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कृपाशकर मिश्र के निर्देशानुसार सफाई की व्यवस्था व निगरानी के प्रभारी अश्वनी तिवारी द्वारा रात्रि कालीन समय में विशेष अभियान चलाकर नगर मे विशेष सफाई कराई जा रही है! साथ ही व्यापारिक संस्थानों व दुकान संचालकों को समझाइस दी जा रही है कि कचरा डस्टबिन में रखे व निकाय के कचरा वाहनों मे प्रतिदिन कचरा डाले ! सार्वजनिक क्षेत्र व निकाय की निर्मित नाली या सडक मे सूखा या गीले कचरा फेंकने पर पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना लगा कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी CAPACITY NEWS