संपादक की पसंद
*CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास कर औरों को भी लामबंद कर रहा केरल, 11 राज्यों ख कोत लिख कहा- बचा लें लोकतंत्र*
Updated: Jan 03 2020 06:54 PM |
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एकजूट होने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को 11 राज्यों के गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा। उन्होंने आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को यह पत्र जारी किया है।
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सीएए के परिणामस्वरूप हमारे समाज के बड़े वर्गों के बीच आशंकाएं बढ़ गई हैं, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के हमारे मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के लिए सभी भारतीयों के बीच यूनिटी कायम रखना इस समय की आवश्यकता है। अलग-अलग समुदाय के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों भारतीयता के मूल सिद्धांतों को संरक्षित करने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कानून के खिलाफ हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच केरल विधानसभा ने मंगलवार को सीएए को निरस्त करने की मांग संबंधी एक प्रस्ताव को पारित किया। बता दें कि सीएए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। विपक्ष का कहना है कि सीएए संविधान का उल्लंघन करता है। capacity news