राजधानी में होगी तांगा दौड़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वी जयंती वर्ष के मौके पर आरिफ अकील फैंस क्लब द्वारा 150 खेल, रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी के विभिन्न खेल मैदान और स्कूलों में किया जा रहा है। पिछले वर्ष 2019 में 6 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत राजधानी आरिफ नगर हाॅकी स्टेडियम सहित अगल-अलग स्कूल और मैदानों पर विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन लगातार जारी हैं। सोमवार को आरिफ अकील फैंस क्लब द्वारा सराय सिकंदरी जमुराती में आयोजित प्रेसवर्ता में आमिर अक़ील ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष में इन खेलों आयोजनों के जरिए हम भारतीय संस्कृति और उन भूले-बिसरे खेलों को वापस लाने का प्रयास कर रहे है, जिन्हें आज के दौर में आम इंसान भूलता जा रहा है।
इसी क्रम में हम राजधानी की 24 जनवरी को वीआईपी रोड पर तांगा और तीन पहिया आॅटो दौड़ का आयोजन भी करने जा रहे है। जिसमें करीब 15 तांगे वालों का पंजीयन भी हो चुका है। हमें उम्मीद है इस अनोखी तांगा दौड़ का लोग लुफ्त लेने के साथ अपनी संस्कृति से भी रूबरु होंगे। पिछले वर्ष 6 नवंबर से जारी इन आयोजनों में चरखा व अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के साथ महिला हाॅकी, महिला कबड्डी, खो-खो, महिला कुश्ती, चारबैत, बालीबॉल, लगड़ी, हाई जंप, लाग जंप, रेस (700 मी), रेस (200 मी.), रेस (400 मी.) म्यूजिकल चेयर, लट्टु घुमाना, पैंटिंग, स्कोटिंग, ग्रुप डांस, फैन्सी, ड्रेस, पंजा कुश्ती बैडमिंटन स्क्वैश, टेबिल टेनिस, बेट लिपिटिग, बाॅडी विल्डिंग, मेहदी, रंगोली, लोक नृत्य, कराते, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, अंताक्षरी, ड्राइंग गायन, चंगे-अष्टे, लूडाे, स्विमिंग पूल गेम, निशानेबाजी, अखाड़ा, पतंग बाजी, दंगल, डांडिया, गिल्ली डंडा, फाग रेस, सेक रस (बाेरा) नीबू चम्मच गेम, शटर रनिंग, योगा काम्पीटिशन, बॉल बेडमिंटन, हुशु चौपड़़, केरम, जेबलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
लगातार राजधानी में जारी इन आयोजनों का समापन आगामी 26 जनवरी को किया जाएगा। इसे पहले इसी कड़ी में 17 जनवरी को नगर निगम कालोनी में शालेय शूटिंग, 18 को आमजन के लिए शूटिंग, 19 को दंगल, आरिफ नगर स्टेडियम में 20 व 21 को इंटर स्कूल स्पोर्ट्स, सराय सिकंदरी जुमेराती में 22 व 23 को पंजा, कैरम और शतरंज स्पर्धा एवं 26 जनवरी को वाहन रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा। समापन के दौरान स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगाा NEWS CAPACITY