*नागपुर आर एस एस के गढ़ में हारी बीजेपी*: भारतीय जनता पार्टी को नागपुर में जिला परिषद चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गृह गांव धापेवाड़ा में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है। 31 सीटों के साथ कांग्रेस अभी तक सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
महाराष्ट्र में बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी संग सरकार बनाई है। ऐसे में अभी बीजेपी इस झटके से ऊबर भी नहीं पाई थी कि अब पार्टी को जिला परिषद के चुनाव हार का सामना करना पड़ा है। 31 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी को नागपुर में भी हार का सामना करना पड़ा है, जहां बीजेपी आमतौर मजबूत मानी जाती है। यही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है।
जिला परिषद चुनाव: बताया जा रहा है कि अब तक के नतीजों के मुताबिक, 58 में से 31 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 14 सीटें आईं हैं। एनसीपी को 10, शिवसेना को 1 और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली CAPACITY NEWS