*इंदौर के कुश उपाध्याय ने पाया प्रथम स्थान श्री बाबा हरि वल्लभ संगीत प्रतियोगिता, जालंधर, पंजाब मैं*
श्री बाबा हरि वल्लभ संगीत प्रतियोगिता, जालंधर, पंजाब मैं हर वर्ष होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खुली प्रतियोगिता होती है जिसमें देश के कोने कोने से प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। यह प्रतियोगिता केवल शास्त्रीय संगीत पर ही आधारित होती है, इस प्रतियोगिता में 2 आयु वर्ग होते हैं एक जूनियर और दूसरा सीनियर, जूनियर आयु वर्ग में इंदौर के कुश उपाध्याय जो कि शहर के सुप्रसिद्ध वायलिन वादक डॉक्टर रमेश तागड़े जी के शिष्य हैं ने 16 चयनित प्रतिभागियों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इंदौर शहर को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में कुश ने वायलिन पर एक ही राग में तीन अलग-अलग ताल पर प्रस्तुति देकर समस्त जजों को मंत्रमुग्ध किया।
इस उपलब्धि पर कुश को गोल्ड मेडल, प्रथम पुरस्कार का सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं ₹2100/- का चेक प्रदान किया गया। और इसी के साथ कुश को इस वर्ष के बाबा हरि वल्लभ संगीत समारोह के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का आमंत्रण भी मिला capacity news