*गणतंत्र दिवस पर संविधान बचाने के लिए डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठें विधायक आरिफ मसूद*
भोपाल। 26 जनवरी गणतंत्र के दिन विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष भारत के संविधान को बचाने के लिए उपवास किया गया । संविधान को खत्म करना चाह रही है मोदी सरकार उस संविधान को बचाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है जिसमें सभी धार्में के लोग उपस्थित हुए । मध्य विधानसभा के सभी वार्डां से पद यात्रा कर राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस उपवास में शामिल हुए कई लोग
विधायक आरिफ मसूद ने कहा डॉ. बाबा सा. भीमराव अंबेडकर जी के बनाए संविधान में मोदी सरकार संविधान में बदलाव कर रही है आज देश मे चारों तरफ डर का माहौल है और आज जरुरत इस बात की है कि हम सबको एक साथ मिलकर भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगी। जिस प्रकार से मोदी सरकार संविधान के विरूद्ध धर्म के आधार पर बिल लेकर आई है इससे स्पष्ट होता है कि बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को समाप्त करने के लिए एन.आर.सी, सी.ए.ए. और एन.पी.आर क़ानून लेकर आए हैं जो संविधान के खिलाफ है। CAPACITY news