दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकात कानून (सीएए) के खिलाफ बीते 45 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए जब एक शख्स प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा तो वह अचानक पिस्तौल लहराने लगा।

*दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकात कानून (सीएए) के खिलाफ बीते 45 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए जब एक शख्स प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा तो वह अचानक पिस्तौल लहराने लगा। इस दौरान प्ररदर्शनाकारियों ने उसका जमकर विरोध किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शख्स को पिस्तौल लहराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक शख्स की पिस्तौल लाइसेंसी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लोगों ने शख्स के हाथ में पिस्तौल वैसे ही वे उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को प्रदर्शन स्थल से बाहर किया गया।*


इस घटना पर शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के कॉर्डिनेटर्स का कहना है कि हथियार लेकर एक शख्स ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में दखल देने की कोशिश की। हमें डर है कि दक्षिणपंथी समूह प्रदर्शनकारियों के बीच में घूस सकते हैं और हमला कर सकते हैं। हम सभी से विरोध में शामिल होने, अपनी संख्या को मजबूत करने और किसी भी हिंसा को रोकने की अपील करते हैं।'


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान किया जाना है इससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। शाहीन बाग सभी दलों के बीच प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन गया है। पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि 'कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।'



ANI

@ANI
#WATCH A person who had gone to Shaheen Bagh to talk to protestors brandished a licensed pistol at the protest site, today. More details awaited. (Source - Delhi Police)


Embedded video
1,388
6:06 PM - Jan 28, 2020
Twitter Ads info and privacy
984 people are talking about this
इससे पहले चुनाव प्रचार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाए थे। रिठाला विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में वोट मांगने बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मंच से नारा लगाया, देश के गद्दारों को… तो जनसभा में शामिल भीड़ की तरफ से आवाज आई- गोली मारो… को। CAPACITY news


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
*पत्रकारों के लिए क्या....?* केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए? देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??* पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके। कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।* भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है । 🙏🏻🙂🙏🏻🤷🏻‍♂✒️✒️
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप