दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए महिलाओं का एक समूह यूपी के इलाहाबाद में भी इस कानून के खिलाफ मंसूर अली पार्क में बैठना शुरू कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि यदि दिल्ली में कड़ाके की ठंड में कोई बैठ सकता है

*दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए महिलाओं का एक समूह यूपी के इलाहाबाद में भी इस कानून के खिलाफ मंसूर अली पार्क में बैठना शुरू कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि यदि दिल्ली में कड़ाके की ठंड में कोई बैठ सकता है तो हम क्यों नहीं।*


दिल्ली की महिलाएं ठंड में बैठ सकती हैं तो हम क्यों नहीं: बता दें कि एक निजी फर्म में काम करने वाली 26 वर्षीय सारा अहमद ने कहा कि “हम इस असंवैधानिक (नागरिकता) कानून और NRC के खिलाफ हैं। ज्यादातर महिलाएं एक भारतीय नागरिक के रूप में यहां बैठी हैं। यहां सभी आयु वर्ग और धर्मों के लोग हैं। हम इसे दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन की तरह बनाएंगे। अगर दिल्ली की महिलाएं ठंड में बाहर बैठ सकती हैं, तो हम क्यों नहीं? हम यहां 24 घंटे बैठेंगे और आने वाले दिनों में अपना विरोध जारी रखेंगे और यह बंद नहीं होगा।”


सभी आयु वर्ग के लोग इस विरोध का हिस्सा हैं:  उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि इससे महिलाए सबसे ज्यादा पीड़ित होगी, इसलिए हम लोग इनके अधिकारों की लड़ाई में आगे से नेतृत्व करेंगे।" नीट (NEET) की तैयारी कर रही लाईबा शमीम (19) ने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोग इस विरोध का हिस्सा हैं। “जो कोई भी इस विरोध का दौरा करता है, वह देख सकता है कि पांच साल लेकर 70 साल तक के लोग यहां मौजूद हैं। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हम सीएए-एनआरसी के खिलाफ हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं। ”


महिलाएं कर सकती है तो मैं क्यों नहीं: एक अन्य प्रदर्शनकारी गायत्री गांगुली (62) ने कहा कि, “मैं यहां विरोध के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए आई हूं। मैं पूरी रात यहां बैठूंगी क्योंकि अगर ये महिलाएं कर सकती हैं तो मैं भी कर सकती हूं। ”


यह धर्म के बारे में नहीं है: बता दें कि किशोर बच्चों की मां तरन्नुम खान (40) ने कहा कि यह विरोध लोगों के अधिकारों के लिए है। खान ने कहा कि, “हम अपने अधिकारों के लिए यहां हैं। यहां सभी समुदायों के लोग हैं। यह धर्म के बारे में नहीं बल्कि हमारे संविधान के बारे में है। ” तरन्नुम खान 14 और 16 साल के दो बच्चे है।


उनकी योजना के बारे में पता नहीं है: इस बीच पुलिस ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों से अपने धरने को बंद करने का आग्रह कर रहे हैं। एसएसपी (इलाहाबाद) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि,“महिलाओं का एक समूह पार्क में इकट्ठा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। वे महिलाओं से बात कर रहे हैं। वे सीएए, एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें उनकी योजना के बारे में पता नहीं है, लेकिन हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। हम उन्हें बता रहे हैं कि शहर के लोग पहले ही विरोध कर चुके हैं। हमने उनसे कहा कि ठंड में बैठना व्यर्थ है। हालात नियंत्रण में हैं और हम इसकी निगरानी रख रहे हैं। CAPACITY NEWS


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था