विधायक आरिफ मसूद को आंतकवादी सम्बोधित करने वाले विधायक रामेश्रवर के विरुद्ध थाने पर प्रदशन कर आवेदन दिया प्रकरण दर्ज करने की मांगकी एन एस यु आई ने

विधायक आरिफ मसूद को आंतकवादी सम्बोधित करने वाले विधायक रामेश्रवर के विरुद्ध थाने पर प्रदशन कर आवेदन दिया प्रकरण दर्ज करने की मांगकी एन एस यु आई ने


  *श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,*
  थाना हबीबगंज भोपाल 
*विषयः- भोपाल हुजू़र विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने बावत्।*


महोदय,
  उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विडियो वक्तव्य में मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद जी को सिमी आतंकवादी कहकर संबोधित किया गया है जो भारतीय संविधान के तहत गैर क़ानूनी कृत्य है विधायक श्री शर्मा के विरूद्ध इस अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना विधिसम्मत है। इस घटना की वीडियो की सीडी की प्रति साक्ष्य के रूप में संलग्न है।
  आपको ज्ञात हो कि दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को जब भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद एवं काॅगे्रस के अनेक साथीगण के साथ सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के हत्यारे के महिमा मंडन के बारे में दिये गए बयान का विरोध करने हेतु पदयात्रा कर भाजपा मुख्यालय ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब भोपाल हुज़ूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा उन्हे सिमी आतंकवादी कहा गया जो गैर कानूनी कृत्य है।
  अतः आई.टी.एक्ट की धाराओं के तहत तथा माननीय विधायक श्री आरिफ मसूद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के कूप्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी विधायक रामेश्वर शर्मा को यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
प्रदेशन मे प्रमुख रुप से  एन एस यु आई जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंहा गोविंद पुरा युथ काग्रेंस अध्यक्ष मोहित सकसेना पार्षद मेवालाल कर्नल युथ काग्रेंस लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र गोलु यादव   जी विशेष राय सकसेना बंटी राय सहीत बडी सख्या मे एन एस यु आई ओर युथ काग्रेंस के कार्यकर्ता ओने थाने पर विधायक रामेश्वर शर्मा के विरोध मे नारे बाजी कर रामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की
    
Capacity News 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था