विधायक आरिफ मसूद को आंतकवादी सम्बोधित करने वाले विधायक रामेश्रवर के विरुद्ध थाने पर प्रदशन कर आवेदन दिया प्रकरण दर्ज करने की मांगकी एन एस यु आई ने
*श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,*
थाना हबीबगंज भोपाल
*विषयः- भोपाल हुजू़र विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने बावत्।*
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विडियो वक्तव्य में मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद जी को सिमी आतंकवादी कहकर संबोधित किया गया है जो भारतीय संविधान के तहत गैर क़ानूनी कृत्य है विधायक श्री शर्मा के विरूद्ध इस अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना विधिसम्मत है। इस घटना की वीडियो की सीडी की प्रति साक्ष्य के रूप में संलग्न है।
आपको ज्ञात हो कि दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को जब भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद एवं काॅगे्रस के अनेक साथीगण के साथ सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के हत्यारे के महिमा मंडन के बारे में दिये गए बयान का विरोध करने हेतु पदयात्रा कर भाजपा मुख्यालय ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब भोपाल हुज़ूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा उन्हे सिमी आतंकवादी कहा गया जो गैर कानूनी कृत्य है।
अतः आई.टी.एक्ट की धाराओं के तहत तथा माननीय विधायक श्री आरिफ मसूद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के कूप्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी विधायक रामेश्वर शर्मा को यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
प्रदेशन मे प्रमुख रुप से एन एस यु आई जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंहा गोविंद पुरा युथ काग्रेंस अध्यक्ष मोहित सकसेना पार्षद मेवालाल कर्नल युथ काग्रेंस लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र गोलु यादव जी विशेष राय सकसेना बंटी राय सहीत बडी सख्या मे एन एस यु आई ओर युथ काग्रेंस के कार्यकर्ता ओने थाने पर विधायक रामेश्वर शर्मा के विरोध मे नारे बाजी कर रामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की
Capacity News