*मनगवां बड़ी खबर*
*_ट्रक एवं स्कूली बच्चों से भरी मार्शल जीप व ट्रक मे हुई टक्कर दुर्घटना मे 15 से अधिक बच्चे हुए घायल, 1 बच्चे की मौत की खबर_ ••?*
मनगवा थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा सडक हादसा, स्कूली बच्चों को लेकर मनगवा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जा रही बच्चों से भरी मार्शल जो ट्रक से भिड़ गई हैं,
जिस दुर्घटना मे वाहन में सवार 15 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिसमे 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, सूत्रो के मुताविक स्कूली वाहन मे सवार 1 मासूम बच्चे घटना मे मौत हो जाने की खबर है ,
फिलहाल पुलिस ने घटना मे गम्भीर घायल बच्चो को 108 की मदद से रीवा संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, व अन्य घायल बच्चों को मामूली चोट आने से उन्हे नजदीक के अस्पताल मे ले जाया गया है, यह घटना इलाहाबाद ओवर ब्रिज के नीचे की बताई जा रही हैं , पुलिस मौके पर पहुंची है व घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं,
*शवाल यह कि ••❓* जब शासन ने आटो , टैक्सी जीप , व मारुति वैन मे स्कूली बच्चो को ढोने प्रतिबंधित किया गया है, इसके बाबजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा शासन के नियमो की धज्जियां क्यो उड़ाई गई, आखिर स्थानीय पुलिस व जिम्मेदार इस पर गम्भीर क्यो नही ••? पुलिस के सामने ये अवैध वाहन जो सरपट दौडते रह्ते है ,आखिर कानून वाले कार्यवाही क्यो नही करते,
अब बड़ा शवाल उन जिम्मेदारो से- कि घटना मे मृत मासूम बच्चे का व घायल बच्चो का असल जिम्मेदार कौन होगा capacity news