*आज दिनांक 08-12-2019 को "संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो" ने भोपाल के अमरई परिसर पार्क, नवीन स्कूल के सामने वार्ड -55, बागसेवनिया मैं निशुल्क हेल्थ चेकअप कौंप शिविर आयोजन किया, इस शिविर आयोजन में निदांता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसाइटी एव द लॉयन सिटी ग्रुप और हमारे 1250 हॉस्पिटल और मलेरिया हॉस्पिटल की टीम ने मिलकर इस शिविर को सफलतापूर्वक आयोजन किया, "संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो" भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाती आ रही है, संयुक्त मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.सिंह जी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर भारती जैन जी, संभाग अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव जी,संभाग कोऑर्डिनेटर सेजी सैमुअल जी, जिला अध्यक्ष अरे जी जोसेफ जी एवं हमारे मेंबर आलोक श्रीवास्तव,जी, स्नेहलता श्रीवास्तव जी, गणेश जी, निलेश जी,अभिषेक जी, आयुष जी,आनंद जी,रितिक जी,सैमुएल जी, मनीष जी, अमन जी, शवन रेजी सभी ने मिलकर लोगों को जानकारी दी और सवास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहाँ,*capacity news
"संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो" ने भोपाल के अमरई परिसर पार्क, नवीन स्कूल के सामने वार्ड -55, बागसेवनिया मैं निशुल्क हेल्थ चेकअप कौंप शिविर आयोजन किया, इस शिविर आयोजन में निदांता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसाइटी एव द लॉयन सिटी ग्रुप और हमारे 1250 हॉस्पिटल और मलेरिया हॉस्पिटल की टीम ने मिलकर इस शिविर को