राष्ट्रीय / नई दिल्ली *Delhi Protest: दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम, 19 मेट्रो स्टेशन बंद और दर्जनों उड़ानें रद्द; CAA के खिलाफ प्रदर्शन से थम गई राजधानी* Updated: Dec 19 2019 03:44 PM |

राष्ट्रीय / नई दिल्ली
*Delhi Protest: दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम, 19 मेट्रो स्टेशन बंद और दर्जनों उड़ानें रद्द; CAA के खिलाफ प्रदर्शन से थम गई राजधानी*
Updated: Dec 19 2019 03:44 PM |


संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के कारण गुरुवार (19 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह के ऑफिस समय में भीषण जाम लग गई है। बता दें कि दिल्ली-गुडगांव मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। विरोध से पूरा दिल्ली छावनी में तबदील हो गई है। वहीं पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हालात शांतिपूर्ण रहे लेकिन बिहार में CAA के विरोध में वामपंथ से जुड़े छात्र संगठनों द्वारा बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क यातायात को भी रोका है। इसके साथ हिंसा वाली जगहों पर मोबाइल सेव भी बंद कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुवार को सबसे व्यस्त राजीव चौक सहित 19 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार को भी बंद कर दिए हैं। इसके साथ 19 फ्लाइट्स भी रद्द हो गई है।


कई जगहों पर हुआ ट्रैफिक जामः मामले में दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'पुलिस ने अवरोधक लगाए हैं और गुड़गांव से दिल्ली आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है जिसके कारण उन मार्गों में यातायात प्रभावित हुआ है।' पुलिस ने बताया कि स्वाभिमान रैली के कारण दिल्ली गेट से जीपीओ तक भारी ट्रैफिक जाम है। इसके अलावा सुभाष मार्ग, पीली कोठी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, लाल किला और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।अधिकारी यातायात की स्थिति पर लगातार ट्वीट कर जानकारी दे रहे हैं।


Delhi: 16 flights have been delayed due to traffic jam at NH-8. IndiGo has cancelled 19 flights, after its crew members got stuck in traffic jam in the city and, also due to other issues. pic.twitter.com/37s6kkciKy— ANI (@ANI) December 19, 2019


प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस नहीं दी थी इजाजतः दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, 'प्रदर्शनों के कारण आया नगर सीमा से दिल्ली की ओर और कापसहेड़ा सीमा से दिल्ली की ओर भारी यातायात है। मथुरा रोड से कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए यातायात के लिए बंद है। नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी अथवा अक्षरधाम मार्ग पकड़ने की सलाह दी जाती है।' धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारी लाल किले और मंडी हाउस में जमा हो गए हैं। पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि इन प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस की इजाजत नहीं मिली थी।


बिहार में बैठे रेलवे पटरियों पर कार्यकर्ताः पटना में एआईएसएफ और एआईएसए जैसे वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ता सुबह राजेंद्र नगर टर्मिनस में प्रवेश कर पटरियों पर बैठ गए। इससे करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जिसके बाद यातायात को बहाल किया जा सका। वही सुबह दस बजे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन के सामने वाली सड़क पर टायर जलाए और कार्यकर्ता पटरियों पर बैठ गए। बिहार के अन्य जिलों में भी हिंसा प्रदर्शन हुआ।        capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था