राष्ट्रीय
*LIVE: दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन, इलाके के मेट्रो स्टेशन किए गए बंद*
Updated: Dec 20 2019 01:23 PM |
Citizenship Amendment Bill/Act (CAB/CAA) Protest Today Live News Updates: जुमे की नमाज के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस दौरान लोग मस्जिद के गेट नंबर एक के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र होकर CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी इस दौरान जामा मस्जिद में मौजूद हैं।
डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेगी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एहतिातन यह कदम उठाया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस और रिजर्व पुलिस बल के जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी प्रशासन सख्त है। नोएडा डीएम बीएन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में इंटरनेट सेवाएं बर्खास्त नहीं की जाएंगी, लेकिन उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने या फि अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के 14 में से 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
नागरिकता कानून के विरोध में बीती 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा मामले में सपा सांसद समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है, उनमें सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क और फिरोज खान का नाम शामिल है। capacity news