राष्ट्रीय
*बोलीं अरुधंति रॉय- आएं NPR अफसर तो रंगा-बिल्ला बताएं नाम, पता दें 7 रेसकोर्ड रोड का*
Updated:
एनपीआर (NPR) यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल रॉय ने कहा कि जब अधिकारी एनपीआर के लिए आपका डेटा लेने के लिए आपके घर आएं तो आप अपना नाम और पता गलत बता दीजिए। इस मुद्दे पर बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर यही हमारे देश के बुद्धिजीवी है तो पहले हमें ऐसे 'बुद्धिजीवियों' का रजिस्टर बनाना चाहिए।
एनपीआर पर किया कमेंट: अरुंधती राय ने बुधवार (25 दिसंबर) को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एनपीआर भी एनआरसी का ही पार्ट है। NPR के लिए जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा- बिल्ला बताना और अपने घर का पता पीएम के घर का पता लिखवाना।' फिलहाल उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है।
केंद्र सरकार पर बोला हमला: अरुंधती राय ने कहा कि देश में डिटेंशन सेंटर के मुद्दे पर केंद्र सरकार झूठ बोल रही है। पीएम (नरेंद्र मोदी) ने इस मुद्दे पर देश के सामने गलत तथ्य पेश किए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र जब सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो इन छात्रों को अर्बन नक्सल कहा जाता हैcapacity news