प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने कानपुर पहुंचे।

अपडेट
*कानपुर में गंगा घाट पर लड़खड़ा कर गिर पड़े पीएम मोदी, नमामि गंगे परियोजना पर बैठक के लिए पहुंचे थे शहर*
Updated: Dec 14 2019 10:19 PM |


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने कानपुर पहुंचे। इस दौरान वह कानपुर में नमामि गंगा प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे तो गंगा बैराज पर अटल घाट की सीढियों पर गिर पड़े। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तेजी से लपककर उठाया। पीएम मोदी के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि प्रधानमंत्री को किसी तरह की चोट नहीं लगने की खबर है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।


फिसलने की वजह एक सीढ़ी का ऊंचा होना बताया जा रहा है। बता दें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने से पीएम मोदी फिसले, उस सीढ़ी पर पहले भी कई अधिकारी गिर चुके हैं।


पिछले दिनों गंगा घाट पर निरीक्षण के दौरान भी आधा दर्जन इसी सीढ़ी में फंसकर गिरे थे। इस बारे में मंडलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने बताया कि एसपीजी को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गई थी।


मंडलायुक्त ने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए निर्माण एजेंसी से बात करके जांच करायी जाएगी और सीढ़ियों को तोड़ा जाएगा। पीएम मोदी गंगा घाट से सीएसए कृषि विश्विद्यालय पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से पीएम मोदी विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


PM Modi falls on Ganga-Ghat stairs


and Sir @narendramodi hope you're fine#Kanpur #NamamiGange#NarendraModi #Modi pic.twitter.com/0xi5GLzB5w


— omprakash pawar (@oppawar1) December 14, 2019


बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व पीएम जूलिया गिलार्ड भी भारत दौरे पर फिसलकर गिर चुकी हैं। गिलार्ड नई दिल्ली स्थित गांधी मेमोरियल में घास पर चलते समय बैलेंस बिगड़ने से गिर गई थीं।


इसी तरह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी एक रैली के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से शनिवार सुबह कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर उतरे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा केंद्रीय मंत्रियों ने किया।


चकेरी हवाई अड्डे से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीकॉप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया और फिर नमामि गंगे मिशन के तहत प्रदर्शनी देखीcapacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था