अपडेट
*कानपुर में गंगा घाट पर लड़खड़ा कर गिर पड़े पीएम मोदी, नमामि गंगे परियोजना पर बैठक के लिए पहुंचे थे शहर*
Updated: Dec 14 2019 10:19 PM |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने कानपुर पहुंचे। इस दौरान वह कानपुर में नमामि गंगा प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे तो गंगा बैराज पर अटल घाट की सीढियों पर गिर पड़े। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तेजी से लपककर उठाया। पीएम मोदी के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि प्रधानमंत्री को किसी तरह की चोट नहीं लगने की खबर है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
फिसलने की वजह एक सीढ़ी का ऊंचा होना बताया जा रहा है। बता दें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने से पीएम मोदी फिसले, उस सीढ़ी पर पहले भी कई अधिकारी गिर चुके हैं।
पिछले दिनों गंगा घाट पर निरीक्षण के दौरान भी आधा दर्जन इसी सीढ़ी में फंसकर गिरे थे। इस बारे में मंडलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने बताया कि एसपीजी को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गई थी।
मंडलायुक्त ने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए निर्माण एजेंसी से बात करके जांच करायी जाएगी और सीढ़ियों को तोड़ा जाएगा। पीएम मोदी गंगा घाट से सीएसए कृषि विश्विद्यालय पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से पीएम मोदी विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
PM Modi falls on Ganga-Ghat stairs
and Sir @narendramodi hope you're fine#Kanpur #NamamiGange#NarendraModi #Modi pic.twitter.com/0xi5GLzB5w
— omprakash pawar (@oppawar1) December 14, 2019
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व पीएम जूलिया गिलार्ड भी भारत दौरे पर फिसलकर गिर चुकी हैं। गिलार्ड नई दिल्ली स्थित गांधी मेमोरियल में घास पर चलते समय बैलेंस बिगड़ने से गिर गई थीं।
इसी तरह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी एक रैली के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से शनिवार सुबह कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर उतरे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा केंद्रीय मंत्रियों ने किया।
चकेरी हवाई अड्डे से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीकॉप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया और फिर नमामि गंगे मिशन के तहत प्रदर्शनी देखीcapacity news