प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा अमीरों को स्वीकृत किए गरीबों के आवास
नौगांव== दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 22 तक सब को आवास मुहैया कराने की योजना में आम लोगों से अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं
हर इंसान का अपना सपना होता है की उसका खुद का घर हो उसके रहने के लिए सर पर छत हो तो टेंशन किस बात की है अब तो सरकार भी आपके साथ है जी हां जिन लोगों के पास घर नहीं है अब सरकार उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आई है इसके तहत गरीब झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को घर उपलब्ध कराने में सरकार मदद करेगी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी बड़ी गड़बड़ियां सामने आने लगी है दरअसल इस योजना के लिए जिले में वर्ष 2011 सर्वे सूची को आधार माना गया है सूची का लाभ लेकर कई अपात्र भी योजना का लाभ उठाने लगे हैं जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में अमीरों को स्वीकृत कर दिए गए प्रधानमंत्री आवास बिना जांच-पड़ताल किए डाल दी गई खाते में राशि जिनके पास 25 25 बीघा जमीन है ट्रैक्टर गाड़ी पक्का मकान होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं कमीशन के चक्कर में अधिकारी आंख बंद करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं ll
प्रधानमंत्री आवास योजना में भी जमकर कमीशन खोरी मची हुई है नौगांव जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ डॉ हरीश केसरवानी के अधिकारी ही उनकी छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ll. Capacity News
नौगांव== दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 22 तक सब को आवास मुहैया कराने की योजना में आम लोगों से अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं हर इंसान का अपना सपना होता है