राष्ट्रीय
*CAB को लेकर पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शन तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रद्द किया अरुणाचल, मेघालय का दौरा*
Updated: Dec 13 2019 07:29 PM |
नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में लोगों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना अरुणाचल प्रदेश और मेघालय का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है।
शाह को अरुणाचल प्रदेश के अलावा शिलॉन्ग के नॉर्थ-ईस्ट पुलिस एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल होना था। हालांकि, अमित शाह के दौरे के रद्द होने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। पूर्वोत्तर का दौरा रद्द होने के बाद अमित शाह अब शनिवार और सोमवार को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे।
इस बीच नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध ठंडा पड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्वोत्तर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े। नागरिकता संशोधन बिल में साल 2015 से भारत में रह रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थी हिंदुओं को भारत की नागरिकता देने का प्रस्ताव पारित हो चुका है।
मेघालय में राज्य प्रशासन ने अगले 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को पुलिस की गोलीबारी में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। इससे पहले नागरिकता बिल के विरोध को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने भी अपना भारत दौरा रद्द कर दिया गया है।
भारत सरकार ने इस बारे में कहा है कि दोनों देशों की सरकारें इस दौरे को लेकर आम सहमति से आगे की तारीख पर फैसला करेंगी। शिंजो को असम के गुवाहाटी में अगले सप्ताह एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आना था capacity news