राष्ट्रीय
*LIVE: लखनऊ हिंसा में उपद्रव के दौरान शख्स को लगी थी गोली, अस्पताल में मौत*
Updated: Dec 19 2019 07:32 PM |
Citizenship Amendment Bill/Act (CAB/CAA) Protest Today Live News Updates: यूपी के लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और NRC को लेकर पनपी हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने हुसैनाबाद में फायरिंग कर दी थी। उसी दौरान एक शख्स गोली का शिकार हुआ था। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद की पहचान मोहम्मद वकील के तौर पर हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर लगी रोक के बावजूद सड़कों पर उतरने के चलते सैकड़ों छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हुआ।
विपक्षी नेताओं डी राजा, सीताराम येचुरी, नीलोत्पल बसु, वृंदा करात, अजय माकन, संदीप दीक्षित के साथ ही योगेंद्र यादव और उमर खालिद को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें लाल किला और मंडी हाउस के पास से हिरासत में लिया गया, जहां प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, बाद में इन नेताओं को शहर के विभिन्न इलाकों में छोड़ दिया गया।पुलिस ने नांगलोई इलाके से करीब 200 और बवाना से करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
गृह मंत्रालय सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच गुरुवार शाम देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
मार्च निकालने की कोशिश कर रहे छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर ले जाया गया। हाथों में तख्तियां लिए हुए और नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बसों में ले जाए जाने का ज्यादा विरोध नहीं किया। यादव ने ट्वीट किया, "मुझे अभी-अभी लाल किला से हिरासत में लिया गया है। करीब एक हजार प्रदर्शनकारियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। हजारों प्रदर्शनकारी रास्ते में हैं। हमें बताया गया है कि हमें बवाना ले जाया जा रहा है।" दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थानों पर जाएं। capacity news