लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सद्भावना मंच द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।
खंडवा। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच द्वारा मालीकुआं स्थित कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि वर्तमान भारत के शिल्पकार, सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को समृद्ध करने का संकल्प लिया था। रियासतों का भारत सरकार में विलय, जमींदारों की भूमि खेतिहरों को प्रदाय कर जमींदारी उन्मूलन, मोहम्मद गजनवी की लूट से नष्ट हुये सोमनाथ मंदिर को पुनः निर्मित कर भारत देश को समृद्धि की राह दिखाई। डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, डॉ बीपी मिश्रा, जयश्री तिवारी, कविता विश्वकर्मा, अतुलसिंह रावत, द्वारका प्रसाद पाठक, राधेश्याम शाक्य, त्रिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, चंद्र कुमार सांड, मुरली कोडवानी, चंद्रशेखर सोनी, विजय विश्वकर्मा, डॉ. कुरैशी एवं सद्भावना मंच के सदस्यों आदि सहित शहर भर के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की गई capacity news