झारखंड: सबसे कम उम्र की MLA, मां तड़ीपार-पिता जेल में, फिर भी जीतीं* झारखंड की जनता ने बीजेपी की जगह इस बार महागठबंधन पर भरोसा जताया.

*झारखंड: सबसे कम उम्र की MLA, मां तड़ीपार-पिता जेल में, फिर भी जीतीं*
झारखंड की जनता ने बीजेपी की जगह इस बार महागठबंधन पर भरोसा जताया. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के चेहरे पर चुनाव लड़ते हुए महागठबंधन ने 47 सीटें जीती, जबकि भाजपा इस बार 25 सीटों पर सिमट गई. अब झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. इस चुनाव में बड़कागांव सीट पर सबकी नज़र थी. वजह यहां की कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद.
मात्र 27 साल की उम्र में उन्होंने आजसू के प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को 30,140 मतों से हरा कर जीत दर्ज की. अम्बा ने बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के बाद ह्यूमन रिसोर्सेज में MBA और लॉ की भी पढ़ाई की है. 2014 में अम्बा दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थीं. तभी उन्हें पता चला कि उनके पिता की तबीयत ख़राब हो गई है. वहां से बड़कागांव आईं, फिर दिल्ली नहीं लौटीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में भी उन्होंने अपनी मां निर्मला देवी की प्रतिनिधि बनकर प्रचार किया. इनका नाम तब लाइमलाइट में आया जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने इनके और साथ के अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए रैली की थी.
जिस बड़कागांव सीट पर अम्बा ने जीत दर्ज की वो उनके पिता योंगेंद्र साव ने 2009 में जीती थी. कांग्रेस के टिकट पर. वह मंत्री भी बने थे. कई आरोप लगे, वह जेल चले गए.
इसके बाद अगले चुनाव में यानी 2014 में अम्बा की मां निर्मला देवी ने इस सीट पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस के ही टिकट पर. वो भी चुनाव जीतीं. यानी लगातार तीन चुनावों में इस सीट पर इसी परिवार का कब्ज़ा रहा है. बताया जाता है कि बड़कागांव सीट पर उनके पिता योगेंद्र साव का अच्छा ख़ासा दबदबा है. वो यहां के बाहुबली माने जाते हैं.
योगेंद्र साव पर करीब 24 मुक़दमे दर्ज हैं. वो रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्ट्री से रंगदारी मांगने के दोषी पाए गए थे. झारखंड हाईकोर्ट ने सज़ा सुनाई और सुप्रीम कोर्ट ने इस सज़ा को बरकरार रखा.
बताया जाता है कि अम्बा प्रसाद के पिता योगेन्द्र साव और मां निर्मला देवी 2016 में हुए कफ़न आंदोलन के बाद चर्चा में आए थे. दरअसल, NTPC ने माइनिंग (खनन) के लिए किसानों की जमीन ली थी, जिसका लोग बेहतर मुआवजा मांग रहे थे.
इस दौरान प्रोटेस्ट हिंसक हो उठा और पुलिस फायरिंग में चार लोग मारे गए. झारखंड में लोग इसे बड़कागांव गोलीकांड के नाम से जानते हैं. इस मामले के बाद निर्मला देवी को गिरफ्तार किया गया. लेकिन जबरन घुसकर गांववालों ने उन्हें पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया. इसके बाद जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो निर्मला देवी को तड़ीपार कर दिया गया. ताकि वो मुक़दमे पर कोई असर न डाल सकें.capacity News 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था