● *इंदौर* ●
● *दिनांक 12 दिसंबर 2019*●
● * 8 माह पूर्व हुई चोरी में शातिर नकबजन सिकंदर गिरोह से हजारों के जेवर हुए जप्त ●
● *आरोपी 4 दिन पहले चार सदस्यों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए किया था गिरफ्तार रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर कबूल किया पुरानी चोरी का माल ।*●
लसूड़िया पुलिस ने 4 दिन पूर्व बाईपास पर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सिकंदर पिता जब्बार खां निवासी कमलापुर को उनके साथी बदमाश राम भरोसे वसीम शेख मोहम्मद जाकिर तथा प्रदीप सेन के साथ गिरफ्तार किया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोह यूसुफ कुरेशी अडिशनल एसपी श्रीशेलेन्द्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन मैं बदमाश गिरोह से पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की मार्च 2019 में स्कीम नंबर 78 दयाशंकर तिवारी के घर में घुसकर चोरी की थी इस घटना में उसके साथी युसूफ लाला इमरान तथा अनीश काला शामिल थे इस घटना में यूसुफ लाला अमित काला तथा इमरान को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके हिस्से में आया माल बरामद किया जा चुका था आरोपी सिकंदर में अपने हिस्से में आया हुआ माल अपने ससुराल ग्राम 8 मील में छुपाया था जो उसके बताने पर जप्त किया गया आरोपी ने अपने हिस्से में 3 जोड़ चांदी की पायजेब तथा तथा 10 ग्राम की सोने की चेन आना बताया था जो कीमती करीब 50,000 के हैं बदमाशों की धरपकड़ एवं पूछताछ कर माल की बरामदगी में सहायक उपनिरीक्षक जयसिंह कुशवाह प्रधान आरक्षक श्याम पटेल आरक्षक राज कुमार चौबे आरक्षक नीरज तोमर आरक्षक नरेश चौहान का सराहनीययोगदान रहा capacity news