*BREAKING NEWS M.P.*
*PANNA*
*💥गुम हुये कुल 25 नग मोबाइल कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के खोजे गये*
फर्जी तरीके से पैसे आहरित होने की शिकायत मे कुल 8 लाख 34 हजार रूपये वापस कराये गये
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को परेशान करने वाली 15 फर्जी फेसबुक / इंस्ट्राग्राम की आई.डी. बंद कराई गई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना मे लगातार फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाने, मोबाइल गुमने एवं बैंक खाता से फर्जी तरीके से पैसा निकल जाने संबंधी शिकायते प्राप्त हो रही थी ।
प्राप्त शिकायतो को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार सायबर सेल टीम द्वारा उक्त शिकायतो पर कार्यवाही करते हुये फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्तियो की फेसबुक आई.डी. बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वाले प्रकरणो मे फर्जी फेसबुक एवं इंस्ट्राग्राम की 15 आई.डी. बन्द करवाई गई ।
इसी प्रकार सायबर सेल टीम द्वारा पैसा निकलने संबंधी प्राप्त शिकायतो मे कार्यवाही करते हुये कुल 8 लाख 34 हजार रूपये आवेदको के खातो मे वापस कराये गये ।
एवं सभी आवेदको को इस तरीके से हो रही धोखाधडी से बचने के लिये आवश्यक सुझाव दिये गये एवं अपने आस पास के लोगो से ये सुझाव साझा करने हेतु समझाइस दी गई ।
*मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतो मे सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये*
मोबाइलो मे से कुल 25 नग मोबाइल कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के ढूँढकर संबंधित आवेदको को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के माध्यम से वापस किये जा रहे है ।
*उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल टीम नीरज रैकवार ,आशीष अवस्थी एवं धर्मेन्द्र सिंह राजावत का सराहनीय योगदान रहा ।*
*💫प्राप्त मोबाइल नाम आवेदक-*
01 कुलदीप पाण्डेय
02 संदीप सिंह
03 मनोज चौबे
04 फूल बाई प्रजापति
05 अरविंद राजपूत
06 नीरज त्रिपाठी
07 शानू सिंह
08 रूद्र पाल सिंह यादव
09 कमलेश वर्मन
10 दीपक कुशवाहा
11 कमलेश सोनी
12 नीरज सेन
13 महेन्द्र प्रजापति
14 संदीप मिश्रा
15 रविन्द्र अरजरिया
16 रामबिहारी लोहिया
17 हरिश्चन्द्र कुशवाहा
18 रामप्रताप प्रजापति
19 सुमित श्रीवास्तव
20 जय प्रकाश गुप्ता
21 कोमल प्रसाद नामदेव
22 गोविन्द सिंह परमार
23 राहुल तिवारी
24 दीपक मिश्रा
25 बालकृष्ण शर्मा capacity news