एडवाईजरी की फर्जी कम्पनियों के गिरोह का भंडा फोड*   ▪ कई व्यापारियो से आनलाईन  कॉलिंग कर फर्जी सिमो का उपयोग कर ठगे करोडो रुपये । 

*एडवाईजरी की फर्जी कम्पनियों के गिरोह का भंडा फोड*
 
▪ कई व्यापारियो से आनलाईन  कॉलिंग कर फर्जी सिमो का उपयोग कर ठगे करोडो रुपये । 
▪ फरियादियो से सेटलमेन्ट के बाद भी एस एस पी श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र द्वारा खुद पुलिस की तरफ से की गयी एफ आई आर । 
▪ जाँच के दौरान हुए कई खुलासे । 
▪ फर्जी कम्पनियो को सिम सप्लाय करने वाला  अल जिलानी कम्युकेशन का दुकानदार सोहेल शेख पिता शेख मकसूद उम्र-36 साल नि. 165-82 तंजिम नगर खजराना इन्दौर गिरफ्तार । 
▪ फर्जी कम्पनियो को स्थापित करने वाला व मदद करने वाला तथा पर्दे के पीछे रहकर दुसरे को कम्पनी का मालिक लाभ कामने वाले कमाल खान विवेक पेशवानी को भी बनाया आरोपी ।
▪ अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश जारी । 
▪ फर्जी कम्पनियो द्वारा विजयनगर के स्थान बदल कर बायपास के आसपास बनाये ठिकाने ।


इंदौर- दिनांक 12 दिसंबर 2019 - मुम्बई के व्यापारी पुरुषोत्तम पिता चन्दुलाल भानुशाली  पता – 2003,वसावी बिल्डिंग न. 5 ,गार्डन गुरु काम्पलेक्स ,चिकुवाडी, बोरीवली (वेस्ट),  मुम्बई महाराष्ट्र ने एसएसपी इंदौर महोदय श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र को आवेदन दिया था कि कुछ मोबाइल नंबरो से किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम नाम से online call कर कमोडिटी व्यापार में लाभ दिलवाने के नाम पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर 52 लाख रुपये हड़प लिये है।  और जब पैसे मांगने लगे तो फोन बंद कर लिया इंदौर आकर पता किया तो इस नाम से कंपनी फर्जी पायी गयी एवं इस नाम से कोई कंपनी विजयनगर पर नही मिली । इस संबंध में  एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी को इस प्रकार की गैंग का खुलाशा करने का निर्देश दिये, जिसके पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी को टीम बनाकर खुलासा हेतु योजना बनाई गई ।  
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधारों पर पता कर लिया गया कि छदम नाम  से  call करने वाले व्यक्ति को पकड़ा  तो उसका असली नाम शुभम जैन निकला और उसका साथी निकले जिनसे पूछताछ पर स्वीकार का कि ग्लोबल पोर्टफोल्यो मैनेजमेन्ट कम्पनी के नाम पर call  कर व्यापारियो से रुपये खातों में डलवा लेते है आरोपियो का कृत्य धारा 420,406,467,34  भादवि  के अन्तर्गत दण्डनीय होने से पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी शुभम जैन पिता सुदर्शन जैन  उम्र 25 साल निवासी 257 व्यंकटेशन नगर एक्सटेंशन एरोड्रम इंदौर एवं आनंद सिंह मंडलोई पिता जीवन सिंह मण्डलोई उम्र 27 साल निवासी धरगांव जिला खरगौन व दींकार विश्वास पिता स्व. श्री रवीन्द्र नाथ विश्वास उम्र -36 साल नि.141 प्राईम आर्केड सागर इंजीनियरिंग कालेज मिनाल रेसीडेन्सी J,K रोड भोपाल को गिरफ्तार किया गया । एंव इन आरोपीगणो द्वारा जिन फर्जी सिमो को मोबाईल फोन मे डालकर फरियादी व अन्य ग्राहको से बात की जाती थी जिन्हे आरोपी कमाल पटेल , इमरान खान ने सोहेल शेख पिता शेख मकसूद उम्र-36 साल नि. 165-82 तंजिम नगर खजराना इन्दौर को फर्जी आई. डी.  व फोटो जवरुद्दीन व शेख चांद व मो. शकील की जो पूर्व मे JIO मोबाईल फोन खरीदते समय सोहेल खान ने अपने मोबाईल फोन मे ली थी के आधार पर फर्जी सिमे 500, 500 रुपये मे फर्जी एडवाईजरी कम्पनी चलाने हेतु इमरान खान के नाम से फर्जी कम्पनी ग्लोवल पोर्ट फोलिओ मैनेजमेन्ट विवेक पेसवानी सिल्वोटेल होटल के मालिक द्वारा खुलवाई जाकर फरियादी व अन्य ग्राहको के रुपये आरोपी आनंद सिंह   व अन्य खातो मे डलवाये जाकर खातो से निकालकर 52 लाख रुपये की ठगी की गई है । फरार आरोपीयो की तलाश की जा रही है । जांच मे पता चला है कि विवेक पेशवानी पी.यू -4 विजय नगर इदौर मे जितनी भी अनरजिष्टर्ड फर्जी कम्पनी चल रही है उन सभी का संरक्षक है व वाहर से आये लडको व लडकियो से पहले फर्जी कम्पनी खुलवाता है  व उन्हे सेबी मे रजिष्ट्रेशन कर देने की बात करता है व फर्जी कम्पनियो को अपने आफिस  व अपने रिश्तेदारो के आफिस किराये पर दिलवाता है व पुलिस व अन्य सरकारी विभागो मे अपना बहुत बडा रुतवा होने व सांठगांठ की बाते कर व कमाल पटेल अपने आपको नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बताकर  बहुत बडे बडे लोगो से जान पहचान होने  का झांसा देकर भोले भाले लडको से फर्जी कम्पनी चलवाता है ।  जिनकी तलाश की जा रही है              capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
*पत्रकारों के लिए क्या....?* केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए? देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??* पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके। कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।* भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है । 🙏🏻🙂🙏🏻🤷🏻‍♂✒️✒️
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप