दिनांक 25 दिसंबर 2019 को करुणाधाम आश्रम, नेहरूनगर भोपाल,द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षण केंद्रों का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया और उनका उत्साहवर्धन लगभग 550 लोगो ने आश्रम पधारकर किया।
इस कार्यक्रम में विशेष था गरीब परिवार के होनहार बच्चों का शिक्षण खर्च उठाना (जिसे गोद लेना कहा जाता है )करुणाधाम आश्रम के इस प्रयास में 11 लोगो ने 11 बच्चों को गोद लेकर इसे सफल बनाया,
समाज सेवा के इस कार्य हेतु करुणाधाम आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पधारे सभी गणमान्य अतिथियों से आव्हान भी किया कि हमे मिलकर इस अभियान को इतना बढ़ाना है कि कोई भी होनहार बच्चा आर्थिक तंगी के चलते हुए अपनी पढ़ाई वंचित ना रह जायेcapacity news
दिनांक 25 दिसंबर 2019 को करुणाधाम आश्रम, नेहरूनगर भोपाल,द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षण केंद्रों का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया