धारा 376 में भी संशोधन की है आवश्यकता ।
कितने और घिनोने कृत्य देखने के बाद सरकार करेगी इस बिल पर विचार।
अब इस धारा 376 में भी कानून संशोधन की जरूरत है। जिस तरिके से बहुत से कानूनो में पिछले 4 सालों में संशोधित हुए है। वैसे ही कड़े कदम मोदीजी को उठाना चाहिए।
अभी नही तो कभी नही
अब जरूरत है कड़े निर्णय कि ।
जब आरोपी साफ साफ पकड़े जाते है जुर्म कबूल लेते है।
तो फिर इतना समय देने की भी जरूरत नही ।
कानून ऐसा बने कि 72 घंटे में फ़ास्ट ट्रेक कौर्ट फैसला दे और
भरे चौराहे में आरोपियों को फांसी देना ही चाहिए।
इन जैसे मानसिकता के लोगो में कानून का डर नही है। जब नया कानून बनेगा और तुरंत फैसला होगा तभी स्थितियां बदली जा सकेगी ।
Capacity News