CAA के विरोध में कमलनाथ सरकार, भोपाल में 25 दिसंबर को निकाला जाएगा मार्च
December 20, 2019 09:53:05 Lokniti Desk
CAA के विरोध में कमलनाथ सरकार, भोपाल में 25 दिसंबर को निकाला जाएगा मार्च
भोपाल :- CAA के विरोध में कमलनाथ सरकार, भोपाल में 25 दिसंबर को निकाला जाएगा मार्च
मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे इस मार्च का नेतृत्व
प्रदर्शन में सरकार के कैबिनेट के मंत्री, कांग्रेस के विधायक भी होंगे शामिल
बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता होंगे शामिल
बड़े स्तर पर करने जा रही है कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली से हाईकमान के निर्देश मिलने के बाद प्रदर्शन करने के लिए तारीख तय हुई
हर जिले से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा भोपाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीएए के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं और इस प्रदर्शन में उनकी पूरी कैबिनेट समेत,समस्त विधायक, समस्त जिला से कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन का फैसला हाईकमान के आर्डर के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिया है। जिसमें कई कांग्रेसी दिग्गजों के भी शामिल होने की संभावना बताई जा रही है। भोपाल में 25 दिसंबर को यह प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ पहले भी भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद द्वारा प्रदर्शन किए जा चुके हैं। जिसमें की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। परंतु अब कमलनाथ सरकार का अधिकृत तौर पर यह प्रदर्शन कई तरह के सवालों को खड़ा करता है की क्या CAA कानून मध्य प्रदेश में लागू हो पाएगा अथवा नहीं। capacity news