*प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ(एनएमसी) ने की कड़ी निंदा, उठायी न्याय की मांग।।*
*भोपाल:* तेलांगना राज्य के हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वीभत्स घटना पर एनएमसी ने कड़ी निंदा की साथ ही एनएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रुनू हजारिका राष्ट्रीय सचिव सुरेश कदम राष्ट्रीय महासचिव मनोज तिवारी एवं मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस प्रकरण पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी की निर्मम हत्या के बारे में सुनकर मुझे बेहद पीड़ा, गुस्सा और स्तब्ध हूं।।
*मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा।।*
कि मेरा दिल उस पीड़ित परिवार और ऐसी लाखों लड़कियों के साथ है व शासन एवं प्रशासन पर खफा होते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के मामलों को समय पर न्याय नहीं देकर हमने अपने समाज को कितना अमानवीय और असुरक्षित बना दिया है जोकि वाकई में घोर निंदा का विषय है।।
*राष्ट्रीय अध्यक्ष रूनू हजारिका ने भी घटना की।।*
कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बोली कि ऐसा कृत्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि लोगों को एहसास हो कि गलत काम का अंजाम क्या होता है एवं आगे उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग की कि मृतक को न्याय मिलना चाहिए व उसके परिवार को भरपूर सहयोग एवं सुरक्षा भी अनिवार्य रूप से मुहैया कराया जाए.
बताते चलें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या कर दी. डॉक्टर का जला हुआ शव गुरुवार को हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर पाया गया. प्रियंका रेड्डी अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी.
साथ ही मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि केंद्र सासन को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग करेंगे एवं पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे।। capacity news