*विधायक विश्वास सारंग ने रखी वार्ड 41 के औकाफ कॉलोनी की सड़क बनाने की संगे-बुनियाद।
भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक विश्वास सारंग ने आज वार्ड 41 के औकाफ कॉलोनी की सड़क बनाने के लिए सड़क की संगे-बुनियाद रखते हुए वार्ड 41 के रहवासियों को नई सड़क बनने की सौगात दी।
इस अवसर पर नरेला विधायक विश्वास सारंग ने कहाकि मुझे विधायक बने हुए 12 साल हो गए हैं और इन 12 सालों में हमने नरेला में विकास की गंगा बहा दी हैं उन्होंने कहाकि हमने नर्मदा का जल नरेला विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में पहुँचाया वार्ड 41 के अंतर्गत आने वाले कब्रस्तान की मरम्मत और रख-रखाव के लिए 25 लाख दिए और सबसे पहले कब्रस्तान में शेड हमने डलवाया उन्होंने कहाकि बाग़ फरहत अफज़ा स्थित सरकारी स्कूल में बरसात के मौसम जो पानी टपकता था उसको रोकने के लिए स्कूल पर शेड डलवाने के लिए पैसा स्वीकृत हो गया हैं और स्कूल में शेड का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
विधायक विश्वास सारंग ने आगे कहाकि मैंने नरेला में विकास के लिए दिल्ली से पौने दो सौ करोड़ स्वीकृत कराए और नरेला में दो अस्पताल,कॉलेज,स्कूल,ओवरब्रिज के साथ ही नरेला विधानसभा में नई सड़को और नालियों का कार्य कराया। उन्होंने कहाकि विश्वास सारंग ने कभी भी हिन्दू और मुसलमान में भेदभाव नही किया हैं उन्होंने कहाकि मैने कभी भी ये नही देखा की किसने मुझे वोट दिया हैं और किसने नही दिया हैं किसके घर पर मेरा झंडा लगा हैं और किसके घर पर नही लगा हैं किस बूथ पर मुझे वोट मिले हैं और किस बूथ पर मुझे वोट नही मिले हैं मैने नरेला के हर क्षेत्र में विकास कराया हैं।
विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि कांग्रेस वाले मुसलमानो को भाजपा से डराते हैं विश्वास सारंग से डराते हैं उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहाकि जो सच्चा मुसलमान होगा वो न भाजपा से डरेगा और न ही विश्वास सारंग से वो डरेगा तो सिर्फ अपने परवरदिगार से। कांग्रेस ने मुसलमानो में भय का माहौल भर दिया हैं मुसलमानो में भाजपा का डर पैदा कर दिया हैं। लेकिन विश्वास सारंग न हिन्दू देखता हैं और न मुस्लिम देखता हैं विश्वास सारंग सिर्फ इंसान देखता हैं और इंसानों की सेवा करना मेरा धर्म हैं और मेरा मज़हब हैं।
इस मौके पर विधायक विश्वास सारंग के अलावा डॉ रेहान सिद्दीकी,मौलाना,अख्तर कासमी,हाफ़िज़ नसीर भाई हाफ़िज़ इशहाक साहब,आतिफ क़ुरैशी, अज़हर भाई, ज़ाहिद भाई के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता और कॉलोनी के स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे capacity news