देर रात नाज-गानों के साथ भोपाल के इस पब में मिलती हैं शराब
भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में संचालित पिचर्स बार मे 12 बजे के बाद भी शराब ग्राहकों को देने की बात सामने आई हैं। कुछ दिनों पूर्व ही एक महिला को बार के लोगो द्वारा गाली-गलौच व मार-पीट की गई थी। देर रात मामला थाना एमपी भी पहुँचा था। मामले के बाद फिर आसपास के रहवासियों द्वारा बार के अंदर असमाजिक गतिविधियो व देर रात तक शराब सर्वे करनी की शिकायत की हैं। बार में बिना आईडी के प्रवेश दिया जाता हैं। बार रहवासी क्षेत्र के सामने स्थित होने से लोगो को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा हैं।capacity news