बाबू व अफसर मालामाल जनता बेहाल
जनपद पंचायत के बाहर दलालों का डेरा , ठगे जाते लोग सीधे जाने पर नियमों का जाल, दलाल हर काम करते आसान
जनपद पंचायत छतरपुर के दफ्तर का जुमला है कि चढ़ावा चढ़ाओ काम कराओ
जी हां कार्यालय के बाहर कुछ दलाल घूमते रहते हैं जो कि हर पहुंचने वाले को अपने चंगुल में कर लेते हैं कोई सीधा काम कराना चाहे तो होता भी नहीं अफसर से लेकर बाबूओ तक सांठगांठ होने से सीधे पहुंचे व्यक्ति को नियमों के जाल में इस तरह फसाया जाता है कि घूम फिर कर दलालों की चौखट पर पहुंचना उसकी मजबूरी हो जाती है l
जनपद पंचायत सीईओ सैयद मजहर अली ईमानदार कलेक्टर एवं विधायक की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं .
अपने आपको विधायक का बहुत ही नजदीकी बता कर सरपंचों से खुलेआम भ्रष्टाचार करवा रहे हैं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता भी ईमानदार विधायक की छवि को इस तरह धूमिल कर रहे हैं कि समझ से परे है l.
ग्राम पंचायत बंधी कला कि सरपंच कोमल भागीरथ अहिरवार के द्वारा लाखों रुपए की राशि निकालकर गमन कर ली गई लेकिन सीईओ की मेहरबानी से सरपंच का बाल बांका भी नहीं हुआ कमीशन दो और कोई भी फर्जी बड़ा काम हो खुलेआम करो कोई रोक-टोक नहीं ना ही कोई कार्यवाही शौचालय समुदायिक भवन सीसी रोड आदि कार्यों में यह रिकवरी का भी आदेश जारी किया गया था लेकिन आज तक एक रुपए की भी वसूली नहीं हुई सत्ता बदलते ही अधिकारियों ने भी अपने तेवर बदल दिए और ईमानदार विधायक एवं कलेक्टर की छवि को अब धूमिल करने में लग गये capacity news