अपडेट
*'मेरे पास मोदी जी का वीडियो क्लिप है, रेप इन इंडिया पर नहीं मांगूंगा माफी', बोले राहुल गांधी*
Updated: Dec 13 2019 01:47 PM |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने रेप इन इंडिया कहकर देशभर की महिलाओं का अपमान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा और माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क् लिप है, जिसमें वो दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं।
झारखंड के गोड्डा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने अपना बयान दुहराया। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया लेकिन जब अखबार खोलते हैं तो रोजाना रेप इन इंडिया की ही खबरें आती हैं
Modi and the BJP are trying to divert attention from the issues affecting people. I will not apologise to them: @RahulGandhi ji#JanVirodhiBJP
250
1:24 PM - Dec 13, 2019
Twitter Ads info and privacy
133 people are talking about this
राहुल ने कहा कि वो पीएम मोदी का वो वीडियो ट्वीट कर देंगे ताकि देशभर के लोग उसे देख सकें। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है क्योंकि मोदी जदी और बीजेपी ने नागरिकता संशोधन बिल लाकर पूर्वोत्तर को जला दिया है। पूरा असम, त्रिपुरा, मेघालय जल रहा है।
राहुल ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई स्टेट नहीं है जहां बीजेपी राज कर रही है और वहां पर बलात्कार न हुआ हो। उन्नाव में बीजेपी के एमएलए ने महिला का रेप किया है। लड़की की गाड़ी का एक्सीडेंट कराया। नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। कोई कार्यवाही नहीं। राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी हिंसा फैलते हैं और आज पूरे हिंदुस्तान में हिंसा है, महिलाओं पर हिंसा हो रही है, कश्मीर में हिंसा है, नॉर्थईस्ट में हिंसा है, पूरे देश में हिंसा ही हिंसा है। राहुल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत जो थी इकॉनमी उसे भी मोदी जी ने खत्म कर दिया।
बता दें आज संसद में गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और सभी भाजपा महिला सांसदों ने राहुल से मांफी मांगने को कहा। स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। यह भारत की महिलाओं और देश का अपमान है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित भाजपा के कई अन्य मंत्रियों और सदस्यों ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की capacity news