*अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से मैहर में*
मैहर- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैहर में अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है जिसका आयोजन मैहर की खेलकूद की संस्था खेलकूद विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित होगा ।
परिषद के अध्यक्ष डॉ.निरंजन बड़गैया के सानिध्य में बैठक में टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें देश प्रदेश की 12 टीमो के बीच होने वाले क्रिकेट के महासंग्राम में कई बड़े खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे ।
आयोजन समिति के मुखिया डॉ. निरंजन बड़गैया ने बताया कि कई आकर्षक इनामी राशि के बीच यह प्रतियोगिता मैहर के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी,यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी जिसमे देश की कई नामी टीमो के खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे capacity news