आज दतिया में*  *युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पोस्ट कार्ड अभियान चलाया*

*आज दतिया में* 


*युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पोस्ट कार्ड अभियान चलाया*


*जिले के युवाओं के पक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भारत के प्रधानमंत्री  और गृहमंत्री को एक हजार पोस्ट कार्ड दिल्ली भेजें*


*सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पूरे दतिया जिले में अभियान चलाकर जिले के बेरोजगार युवाओं से संपर्क कर एक हजार पोस्ट कार्ड भरवाए जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के गृहमंत्री अमित शाह के नाम से दतिया जिले के युवाओं के द्वारा भेजे जा रहे हैं जिसमें उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज से 11 माह पहले चुनाव के वक्त मध्य प्रदेश के युवाओं से खुली मंचों से वादा किया था की मध्य प्रदेश के सभी युवाओं को चार हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा पर आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार बने 11 माह हो चुके हैं प्रदेश के एक भी युवा को चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में नहीं दिए गए हैं प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है उनसे झूठ बोला है उनको गुमराह किया है मध्य प्रदेश के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला दतिया के द्वारा सोमवार को जिले के सभी मंडलों में एक साथ अभियान चलाकर लगभग एक हजार पोस्ट कार्ड भारत के प्रधानमंत्री और भारत के गृह मंत्री को दतिया के युवाओं द्वारा भेजे जा रहे हैं जिससे उनके साथ न्याय हो युवाओं के मान सम्मान को जो ठेस पहुंची है उसकी वह भरपाई करें युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधौलिया जी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व के सामने पोस्ट कार्ड दिल्ली भेजे* 


*पोस्ट कार्ड सौंपने मैं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला प्रभारी  धर्मेंद्र रिंकू चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सनत पुजारी पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव दांगी युवा मोर्चा जिला महामंत्री जौली शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष राहुल प्रोहित युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित शर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रिंकू बुंदेला युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मन्नू तोमर जिला मन्त्री विक्रम राजा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी शादाब खान युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य आकाश भार्गव युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल मिश्रा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य शाहरुख खान कर्यलाय सह प्रभारी सत्यम पंडा कौशल यादव अभिषेक बबेले धर्मेंद्र गुर्जर हेमू राजा धर्मेन्द यादव राहुल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे*               capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था