यूनियन कार्बाइड गैस हादसे के पीड़ितों के बीच काम कर रहे 4 संगठन दिनांक 28 नवंबर दोपहर 12:00 बजे इंडियन कॉफी हाउस न्यू मार्केट में एक पत्रकार वार्ता आयोजित करेंगे. इस वार्ता में सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर दो बड़े खुलासे करेंगे जो बताएगा कि कैसे केंद्र और प्रदेश की सरकार है गैस पीड़ितों के हितों को छल रही है और यूनियन कार्बाईड और डाव केमिकल की मदद कर रही हैं. इस पत्रकार वार्ता में जरूर शामिल हों धन्यवाद ....capacity news
यूनियन कार्बाइड गैस हादसे के पीड़ितों के बीच काम कर रहे 4 संगठन दिनांक 28 नवंबर दोपहर 12:00 बजे