रेल विभाग का करिश्मा, यात्रा पर जाते समय वृद्ध और वापसी यात्रा में हुए युवा! रेलवे विभाग द्वारा लगाई जा रही चपत।
खंडवा। रेल विभाग द्वारा आरक्षण टिकट के माध्यम से एक ऐसा करिश्मा हो रहा है जिसमें यात्रियों को जाते समय तो सीनियर सिटीजन कोटे में टिकट आवंटित किया जा रहा है, किंतु वापसी यात्रा में उसे युवा बताया जाकर किसी भी तरह की कोई छुट नही दी रही है? यह जानकारी देते हुए सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि एक ही आरक्षण फार्म पर यात्रा के दो टिकट रिजर्वेशन की मांग की गई। एक टिकट खंडवा से फुलेरा (राजस्थान) जाने एवं दूसरी टिकट फुलेरा से खंडवा वापसी की मांग किए जाने पर रेलवे आरक्षण विभाग के आरक्षण टिकट खिडकी पर जब आरक्षण कंफर्म कर हाथ में यात्रा टिकटें दी गई तब यात्री के होश उड़ गए। यात्री द्वारा अपनी व्यथा सद्भावना मंच पहुंचकर सुनाते हुए बताया गया कि अपनी यात्रा की दो बर्थ टिकट सीनियर सिटीजन के नाम से फार्म भर आरक्षण हेतु खिड़की पर पहुंचकर गाड़ी नंबर 12720 में जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस हैदराबाद दक्खन नामपल्ली एवं वापसी के लिए गाड़ी नंबर 02732 हैदराबाद दक्खन नामपल्ली ट्रेन में अपनी टिकटों का आरक्षण करवाया। किंतु जाते समय तो टिकट सीनियर सिटीजन कोटे में मात्र 1535 रुपए में टिकट दी गई, वापसी आरक्षण टिकट में किसी भी तरह की छूट न दी जाकर टिकिट 4540 रुपए लिए गए। आखिर इसे रेलवे विभाग द्वारा लूट नहीं तो क्या कहा जाए। घटना पर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि रेलवे विभाग द्वारा जाते समय व्यक्ति को वृद्ध एवं यात्रा की वापसी के समय युवा माना जा रहा है। कुछ भी हो आखिर रेल विभाग इस तरह देश में प्रतिदिन कितने यात्री को अपना करिश्मा दिखा रहा है। इस तरह की जानकारी प्राप्त होने पर सद्भावना मंच द्वारा रेलवे मंत्री एवं जरनल मैनेजर डीआरएम नाम से एक ज्ञापन खंडवा स्टेशन मास्टर जीएल मीणा को सौपा गया। इस अवसर पर सद्भावना मंच के प्रमोद जैन, आनंदपाल तोमर, डॉ. एम एम कुरेशी, निर्मल मंगवानी, सुनील जैन, मुरली कोडवानी, देवेंद्र जैन, वकील खान, राधेश्याम साक्य, द्वारका प्रसाद पाठक आदि सहित सद्भावना मंच सदस्य उपस्थित थे।