सेवा सिर्फ धन से नहीं होती, उसमें तन, मन की भी जरूरत होती है ।
क्या आपने दान देकर कभी यह जानने की कोशिश किया है कि उसका सही सदुपयोग भी हो रहा है या नहीं ?
दान देने वाले यदि इस जिम्मेदारी से दूर रहने लगे तो फिर दान का दुरूपयोग होने लगता है(अमृत लाल मिश्रा)
1. नमो राघवाय सेवा समिति के संरक्षक सत्यजीत पाण्डेय, भगवान पाल सिंह शिक्षक, अमृत लाल मिश्र समिति सचिव शिव शंकर तिवारी, उमाकांत पांडेय,सज्जन तिवारी, जितनेश पाण्डेय, रावेन्द्र प्रशाद मिश्रा, विजय तिवारी (शिंक्कू) ,रामशंकर मिश्रा अंजोरा,केदार गुप्ता, सभी सदस्यों के सहयोग से दिव्यागों और गरीबों को अल्पाहार कराया गया।
2. नमो राघवाय सेवा समिति कोनी की वार्षिक बैठक सम्पन्न की गई जिसमें अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा,उपाध्यक्ष पद्मेश मिश्रा, शचिव शिव शंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष अंकित मिश्रा, उप सचिव उमाकांत पाण्डेय, एवं सभी सदस्य अतुल तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।जिसमे आगमी कार्यछेत्र को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया।