*20 हजार की इनामी महिला डकैत सुंदरी साधना पटेल गिरफ़्तार*
*🔥सतना - से आज की बडी खबर*
सतना पुलिस ने एक और बडी कामयाबी हासिल की है, जंगल से डकैत राज पूरी तरह से खत्म,
जी हां यह दावा सतना पुलिस का है, जिसने एक अंतर्राज्यीय व 20 हजार की इनामी महिला डकैत साधना पटेल को दबोच लिया है, पुलिस ने महिला डकैत साधना पटेल को गिरफ़्तार कर लिया है,
पुलिस टीम ने साधना के कब्जे से असलहा व अन्य सामग्री बरामद कर ली गई है, पुलिस साधना पटेल से पूंछ तांछ कर अब आगे कि कार्यवाही मे जुट गई है।
सतना - से आज की बडी खबर*