संतो की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन अवसर पर दो दिवसीय आयोजन 30 से। 

संतो की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन अवसर पर दो दिवसीय आयोजन 30 से। 


खंडवा। जलगांव के सुप्रसिद्ध संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल गोदड़ी वाला धाम, अमर शहीद संत कंवर राम ट्रस्ट एवं संत दिवान करमचंद साहेब आश्रम इंदौर के तत्वावधान में संतो की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं सेवा मंडल के शुभारंभ अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संत बाबा हरदासराम साहेब (गोदड़ी वाला) संत शिरोमणि बाबा गेलाराम साहेब के आशीर्वाद एवं गोदड़ी वाला धामों के अनमोल सहयोग से इंदौर में भी सेवा मंडल का भव्य उद्घाटन संतों महात्माओं के सानिध्य में भंवरकुआ चौक भोलाराम उस्ताद मार्ग 15 ए, सर्वानंद नगर में शनिवार 30 नवंबर को होगा। इन ऐतिहासिक पलों को सदैव याद बनाने के लिए खंडवा के साथ ही देश भर से बाबा के भक्त इंदौर पधारेंगे। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज शनिवार 30 नवंबर शाम 4 बजे पालकी साहिब के भव्य जुलूस से होगा। शाम 7 बजे पूज्य धूनी साहिब का पाठ आरंभ होगा। रात 8 बजे पूज्य मनौती मदाह साहेब व आरती साहेब होंगे। रात 9 बजे संत बाबा हरदासराम पटापटी टोली का संगीतमय कार्यक्रमके दौरान  सुंदर भक्ति में गीतों की प्रस्तुतियां होगी। वही रात 10 बजे अजमेर राजस्थान के नाचू लवी भगत अपनी धार्मिक प्रस्तुति से समा बांधेंगे। रविवार 1 दिसंबर प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ होगा। प्रातः 10 बजे मूर्ति स्थापना होगी। प्रातः 11 बजे धुनी साहेब का भोग साहेब होगा तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पूज्य मनौती मदाह साहेब और आरती साहिब के पश्चात झंडावंदन होगा। दोपहर 2 बजे से भक्तों के लिए आम भंडारा आयोजित होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अमर शहीद संत कवर राम ट्रस्ट जलगांव, श्री देवीदास जी जलगांव, साईं राजेशलाल साहेब अमरावती, अम्मा मीरादेवी (चोले वाली)रायपुर, बाबा मोहनलाल जी अहमदनगर, डॉ. नंदलाल आहुजा इंदौर, मोहनलाल जी भाटापारा, इंदौर क्षेत्र सांसद शंकरलाल लालवानी, प्रकाश लालवानी इंदौर आदि उपस्थित रहेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान हरीश आसवानी, मनोहर सबनानी, रवि गिदवानी, निर्मल मंगवानी, प्रदीप कोटवानी आदि द्वारा की गई है।     capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था