संतो की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन अवसर पर दो दिवसीय आयोजन 30 से।
खंडवा। जलगांव के सुप्रसिद्ध संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल गोदड़ी वाला धाम, अमर शहीद संत कंवर राम ट्रस्ट एवं संत दिवान करमचंद साहेब आश्रम इंदौर के तत्वावधान में संतो की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं सेवा मंडल के शुभारंभ अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संत बाबा हरदासराम साहेब (गोदड़ी वाला) संत शिरोमणि बाबा गेलाराम साहेब के आशीर्वाद एवं गोदड़ी वाला धामों के अनमोल सहयोग से इंदौर में भी सेवा मंडल का भव्य उद्घाटन संतों महात्माओं के सानिध्य में भंवरकुआ चौक भोलाराम उस्ताद मार्ग 15 ए, सर्वानंद नगर में शनिवार 30 नवंबर को होगा। इन ऐतिहासिक पलों को सदैव याद बनाने के लिए खंडवा के साथ ही देश भर से बाबा के भक्त इंदौर पधारेंगे। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज शनिवार 30 नवंबर शाम 4 बजे पालकी साहिब के भव्य जुलूस से होगा। शाम 7 बजे पूज्य धूनी साहिब का पाठ आरंभ होगा। रात 8 बजे पूज्य मनौती मदाह साहेब व आरती साहेब होंगे। रात 9 बजे संत बाबा हरदासराम पटापटी टोली का संगीतमय कार्यक्रमके दौरान सुंदर भक्ति में गीतों की प्रस्तुतियां होगी। वही रात 10 बजे अजमेर राजस्थान के नाचू लवी भगत अपनी धार्मिक प्रस्तुति से समा बांधेंगे। रविवार 1 दिसंबर प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ होगा। प्रातः 10 बजे मूर्ति स्थापना होगी। प्रातः 11 बजे धुनी साहेब का भोग साहेब होगा तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पूज्य मनौती मदाह साहेब और आरती साहिब के पश्चात झंडावंदन होगा। दोपहर 2 बजे से भक्तों के लिए आम भंडारा आयोजित होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अमर शहीद संत कवर राम ट्रस्ट जलगांव, श्री देवीदास जी जलगांव, साईं राजेशलाल साहेब अमरावती, अम्मा मीरादेवी (चोले वाली)रायपुर, बाबा मोहनलाल जी अहमदनगर, डॉ. नंदलाल आहुजा इंदौर, मोहनलाल जी भाटापारा, इंदौर क्षेत्र सांसद शंकरलाल लालवानी, प्रकाश लालवानी इंदौर आदि उपस्थित रहेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान हरीश आसवानी, मनोहर सबनानी, रवि गिदवानी, निर्मल मंगवानी, प्रदीप कोटवानी आदि द्वारा की गई है। capacity news