संशोधित
जनता को सुचित किया जाता है कि आज 07-11-19 को रात 7.30 बजे निज़ामुद्दीन कॉलोनी में (क्याम-ए-अमन और तहफ्फुज-ए-इंसानियत) अमन व शांति क़ायम करने तथा इंसानियत (आम जन) की सुरक्षा एवं इसलाहे मुआशरा पर आब-ए-हयात उर्दू साप्ताहिक के संपादक डा. मुफ़्ती इरफ़ान आलम क़ासमी की तरफ़ से आयोजित किया गया है । इस प्रोग्राम में शहर की मुअज्जिज शख्सियत और जमीयत उलेमा हिंद के नायब सदर मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ साहब सदारत करेंगे। इसी प्रोग्राम में प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री हरदिल अज़ीज़ लीडर राजा दिग्विजय सिंह साहब भी पधार कर जलसे को गरिमा प्रदान करेंगे ।माननीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन, P C Sharma साहब तथा भोपाल मध्य सीट से विधायक एवं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर आरिफ़ मसूद साहब भी शामिल हो रहे हैं। इस के अलावा देश के कई धार्मिक विद्वान जैसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना उमरैन साहब भी मंच पर जलवा अफ़रोज़ होंगे साथ साथ डाक्टर और वकील भी शामिल होंगे।आप सभी से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में निज़ामुद्दीन कालोनी ग्राउंड में पहुँच कर फ़ायदा उठाएँ । धन्यवाद
संशोधित जनता को सुचित किया जाता है कि आज 07-11-19 को रात 7.30 बजे निज़ामुद्दीन कॉलोनी में